रेवाड़ी: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले विभिन्न बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल की. जिसकी वजह से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेवाड़ी जिला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक समेत 17 बैंकों के कर्मचारियों ने रेवाड़ी में प्रदर्शन किया.
हड़ताल के चलते करीब 400 करोड़ रुपये का लोन लेन-देन प्रभावित रहा. बैंकों का निजीकरण करने के विरोध में बैंक कर्मचारियों ने ये प्रदर्शन किया. सभी प्रतिनिधियों ने सरकार का विरोध करते हुए देश की संपत्ति को ना बेचने की अपील की. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.