रेवाड़ी: रेवाड़ी में मंगलवार देर शाम बदमाशों ने कोसली में एक युवक को लाठी-डंडों और तेजधार हथियार से पीटकर घायल कर (Attack On Youth In Rewari) दिया. गनीमत ये रही कि हमले के दौरान घायल युवक ने किसी तरह दुकान में छिप कर अपनी जान बचा ली. हमले में घायल युवक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार कोसली के भाकली गांव का रहने वाला जयभगवान किसी काम से अनाज मंडी में गया हुआ था. इसी दौरान वो एक होटल में पहुंचा. तभी बाइक पर सवार होकर आए 6 से ज्यादा युवकों ने उसे घेर लिया. इनमें एक युवक के पास चाकू तो अन्य के पास लाठी-डंडे थे. हमलावरों ने जयभगवान पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद हमलावरों ने उस पर लाठी-डंडे से वार करना शुरू कर दिया. हमलावरों में एक शख्स जिसके पास चाकू था उसने जयभगवान के पेट में चाकू घोंप दिया.
हमले में लहुलुहान होने के बाद भी जयभगवान ने हिम्मत नहीं हारी और वह बदमाशों से बचकर एक दुकान में जाकर छिप गया. युवक को काफी गंभीर चोटें आई है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. किसी तरह से घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस को दी शिकायत में घायल हुए युवक ने हमलावरों के पुलिस को नाम भी बताए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. हालांकि अभी किसी आरोपी को गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बता दें कि हमलावरों का खौफ रेवाड़ी में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शहर में लगातार बढ़ती वारदातों को देखने से यही लगता है कि मानो बदमाशों में पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है. आए दिन बदमाश नई नई वारदातों को अंजाम देने के बाद खुलेआम घूमते फिर रहे पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है.
ये भी पढ़ें-बदमाशों ने युवक की कनपटी पर तानी पिस्तौल, मांगी 30 लाख रुपये की फिरौती, एक गिरफ्तार
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP