ETV Bharat / state

लूट की योजना बनाते 3 बदमाश हथियार सहित काबू

रेवाड़ी में बदमाशों का खौफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. मंगलवार देर शाम 5 बदमाश लूट की योजना बनाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़े.

author img

By

Published : Apr 17, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Apr 17, 2019, 8:57 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

रेवाड़ी: शहर में बदमाशों का खौफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. मंगलवार देर शाम 5 बदमाश लूट की योजना बनाते हुए उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जब वो गश्त कर रही पुलिस की पीसीआर को देखकर भागने लगे. कार में सवार बदमाश किसी ठेकेदार को लूटने की फिराक में थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पकड़े गए 3 बदमाशों में से विकास गांव ढाना, सुरेंद्र गांव बोहका और राजबीर गांव मोड़ी का रहने वाला है. जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे. खोल थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुईं है.

रेवाड़ी: शहर में बदमाशों का खौफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. मंगलवार देर शाम 5 बदमाश लूट की योजना बनाते हुए उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जब वो गश्त कर रही पुलिस की पीसीआर को देखकर भागने लगे. कार में सवार बदमाश किसी ठेकेदार को लूटने की फिराक में थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पकड़े गए 3 बदमाशों में से विकास गांव ढाना, सुरेंद्र गांव बोहका और राजबीर गांव मोड़ी का रहने वाला है. जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे. खोल थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुईं है.


Bhupinder Kumar Jishtu
News Coordinator
Etv Bharat, Haryana
Chandigarh.
Mobile No. 9541751106

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Tue 16 Apr, 2019, 19:53
Subject: Fwd: 16_4_TIGAON_BIJLI CHORI MAMLA
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Rajkumar1987 Sharma <rajsrma87@gmail.com>
Date: Tue 16 Apr, 2019, 19:20
Subject: 16_4_TIGAON_BIJLI CHORI MAMLA
To: <bjishtu@gmail.com>


16_4_TIGAON_BIJLI CHORI MAMLA
FILE ..1.2...BY LINK
Download link 
https://we.tl/t-NIQL26fQ6i  


एंकर - ईमानदारी का दम भरने वाली बीजेपी सरकार के नेता व बीजेपी सरकार में काम कर रहे ठेकेदारों के आये दिन नये - नये कारनामे सामने आ रहे हैं। जैसे की आप ने गतदिनों पहले देखा था कि एक बीजेपी नेता की मशहूर वाटिका पर बिजिलेंस का छापा पड़ा और नेता जी पर बिजिलेंस द्वारा मुक़दमा दर्ज कर लाखों का ज़ुर्माना किया था। ऐसा ही सेक्टर 3 स्थित निर्माणाधीन राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में उस समय देखने को मिला जब बिजली विभाग की टीम ने निर्माणाधीन विद्यालय में छापा मर कर ठेकेदार द्वारा की जा रही बिजली चोरी के मामले का पर्दाफास किया। 

वीओ - आप को बता दे की कुछ महीनो पहले ही इस निर्माणाधीन विद्यालय की इमारत का केंद्रीय राज्य मंत्री कृषणपाल गुर्जर व बल्लबगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने नारियल फोड़ कर विद्यालय का शिलान्यास किया था और कहा था कि बीजेपी सरकार ऐसी इमारत बना कर देगी "दादा ले पोता बरते "वही यह कहाबत जनता को उस समय छलाबा नजर आई थी जब पृथला विधान सभा के अंतर्गत आने वाले गांव दुधौला ने बन रही विश्वकर्मा कौशल विकास यूनिवर्सिटी में घटिया मैटेरियल लगाने का मामला सामने आया था। अब जनाब कोई ये बताये कि सरकारी ठेकेदारों को निर्माणाधीन कार्यों की पूरी रकम सरकार द्वारा दी जाती है उसके बावजूद ये ठेकेदार बिजली चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे देते है और विभाग को लाखों का चूना लगा देते हैं। और जब बिजली विभाग के जेई सुभाष चंद से बात की तो उसने बताया कि विभाग द्वारा निर्माणाधीन इमारत पर अस्थाई मीटर लगाया हुआ है उसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा बिजली चोरी की जा रही है हमने अवैध रूप से चोरी के लिए लगी तारो व अस्थाई मीटर को अपने कब्जे में ले लिया है। और चोरी का पर्चा भर के केश दर्ज कर दिया है। 

बाईट - सुभाष चंद,जेई
Last Updated : Apr 17, 2019, 8:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.