रेवाड़ी: झारखंड में कांग्रेस गठबंधन सरकार को बहुमत मिलता देख हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा है कि देश में भ्रम फैलाने वालों की हार हुई है, क्योंकि हरियाणा में जो लोग भी 75 पार का नारा दे रहे थे उन्हें बहुमत भी नहीं मिला.
'भ्रम फैलाने वाले लोग देशहित में नहीं हैं'
उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड में 65 पार का नारा दोहराने लगे और यहां भी करारी हार देखने को मिली. तो जो लोग भ्रम फैला रहे हैं वो देश हित में नहीं है लोगों को इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में लोकतंत्र की जीत हुई है और कांग्रेस पार्टी अपने सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की मुहिम को समाजसेवी और नेताओं ने सराहा, युवाओं से की नशा ना करने की अपील
'CAA और NRC में बदलाव की जरूरत है'
नागरिकता (संशोधन) कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं. अभी तक कई लोगों की इसमें जान भी जा चुकी है. अभी इस कानून में और बदलाव की जरूरत है, ताकि देश में शांति बनी रहे. उन्होंने कहा कि दंगा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि देश की संपत्ति को जो नुकसान पहुंचाया गया है उसे पूरा किया जा सके.
झारखंड विधानसभा चुनाव-
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आ रहे हैं. चुनाव परिणाम देखकर तो यही लगता है कि कांग्रेस अपनी सहयोगी दल के साथ मिलकर सरकार बनाने में सफलता हासिल कर लेगी. अभी तक, 23 सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही है, जेएमएम+कांग्रेस को 48 सीटों के साथ बहुमत हासिल होता दिखाई दे रहा है.