रेवाड़ी: कोरोना वायरस के संक्रमण को रेवाड़ी में फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नई सब्जी मंडी को बिठवाना गांव शिफ्ट किया गया. शिफ्ट की गई सब्जी मंडी का जायजा लेने कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नई सब्जी मंडी में किसी तरह की कोई सुविधा आढ़तियों को नहीं दी गई है.
अजय यादव ने आगे कहा कि सुविधा नहीं होने के बाद भी प्रशासन ने बीजेपी नेताओं के कहने पर नई सब्जी मंडी को यहां शिफ्ट किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ 48 आढ़तियों को ही लाइसेंस दिए गए, जबकि 24 आढ़तियों को परमिशन नहीं दी गई. जिसके चलते बाकी आढ़तियों पर बेरोजगारी का संकट गहराने लगा है. यहां तक कि इस सब्जी मंडी में बिजली, पानी और टीन शेड तक की व्यवस्था नहीं की गई है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन को सब्जी मंडी यहां शिफ्ट करने से पहले व्यवस्था की जानी चाहिए थी. यहां पर टेंपरेरी टीन शेड बनाया जाना चाहिए था, जो एक दिन के समय में तैयार हो जाता है, लेकिन प्रशासन ने ऐसा नहीं किया और बीजेपी नेताओं के इशारे पर अफरा-तफरी दिखाते हुए मंडी को यहां शिफ्ट कर दिया गया है. यहां तक कि खरीदी हुई फसल का उठान तक करवाने में प्रशासन नाकाम रहा है.
ये भी पढ़िए: सीएम मनोहर लाल ने बताया रेड, औरेंज और ग्रीन जोन में क्या छूट मिलेगी और क्या पाबंदी होगी
कैप्टन यादव ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए ये प्रशासन द्वारा लिया गया फैसला सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए अच्छा कदम है, लेकिन प्रशासन को इसके साथ-साथ यहां सुविधाएं भी देनी चाहिए थी जो प्रशासन द्वारा नहीं की गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चापलूसी करने से कुछ नहीं होने वाला है, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए काम करना जरूरी है.