रेवाड़ी: माडल टाउन थाना पुलिस ने एक महिला से दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव गोठड़ा निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है.
जांच अधिकारी ने बताया कि शहर निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि वो प्राइवेट नौकरी करती है. मार्च 2018 में अशोक से उसकी जान पहचान हुई थी. अशोक ने उसके पति से भी जान-पहचान बढ़ा ली और घर आने-जाने लगा था. एक दिन उसके पति घर से बाहर गया हुआ था.
आरोपी ने घर आकर उसके कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया व उसकी अश्लील वीडियो बना ली. आरोपी वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा व पैसे देने की धमकी देने लगा. पिछले छह महीने में आरोपी ने उससे करीब पांच लाख रुपये ले लिए. दो महीने पहले वो गर्भवती हो गई थी. आरेापी ने कोई दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया.
ये भी पढ़ें- निकिता तोमर हत्याकांड में आरोपी तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन को मिली जमानत
12 जनवरी को भी आरोपी उसके घर आया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी अब उससे एक लाख रुपये देने की धमकी दे रहा है. इसके बाद परेशान होकर पीड़ि महिला ने आरेापी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी. माडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत प्रभाव से उसे गिरफ्तार कर लिया.