रेवाड़ी: जिले में रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर गांव पाल्हावास के पास उस समय एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया, जब सड़क किनारे फ्रूट खरीद रहे भाई-बहन को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में भाई की मौत हो गई वहीं बहन घायल हो गई. तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रेलर फ्रूट की रेहड़ी में जा घुसा. रोहड़ाई पुलिस थाना रेवाड़ी ने इस संबंध में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव पहराजवास निवासी संदीप कुमार व उसकी बहन सपना घर से रेवाड़ी जाने के लिए निकले थे. दोनों गांव पाल्हावास पहुंचने के बाद हाइवे किनारे लगी रेहड़ी पर फ्रूट खरीद रहे थे. इसी दौरान रेवाड़ी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने रेहड़ी को टक्कर मार दी. रेवाड़ी में सड़क दुर्घटना में रेहड़ी चालक तो किसी तरह बच गया, लेकिन संदीप और उसकी बहन ट्रेलर के नीचे फंस गए.
पढ़ें: रोहतक पुलिस थाने में व्यक्ति ने की खुदकुशी की कोशिश, प्लॉट का चल रहा था विवाद
इस दर्दनाक हादसे को देखकर संदीप के गांव पहराजवास का रहने वाला रोहित घटनास्थल पर पहुंचा. रोहित ने दोनों भाई-बहन को ट्रेलर के नीचे से निकाला और फिर एंबुलेंस की मदद से इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया. हादसे में सपना भी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना के बाद अस्पताल पहुंची रोहड़ाई थाना पुलिस रेवाड़ी ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें: पानीपत में तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, ट्रैक्टर चालक की मौत