ETV Bharat / state

रेवाड़ी में ट्रेन की चपेट में आने से 8 गायों की मौत, ओलावृष्टि के दौरान हुआ हादसा - rewari news update

रेवाड़ी जिले के खोल थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से 8 गायों (8 cows died by train in rewari) की मौत हो गई. इस हादसे के बाद चरवाहा मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर जीआरपी और खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

cows died by train in rewari
रेवाड़ी में गायों की मौत
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 12:48 PM IST

रेवाड़ी: जिले में शुक्रवार को जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे खेतों में चारा चर रही गायें घबरा गईं और पशुओं में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के दौरान आठ गाय रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई. घटना रेवाड़ी नारनोल रेल मार्ग पर गांव खोरी के पास हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी और खोल पुलिस थाना रेवाड़ी की टीम मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है. अजमेर से रेवाड़ी की तरफ आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से ट्रैक पार कर रही कई गायें चपेट में आ गई. घटना के समय राजस्थान के चरवाहे अपनी गायों को चराते हुए एनएच 11 के फ्लाईओवर के नीचे से लेकर जा रहे थे. उसी समय मालगाड़ी आ गई, जिसकी चपेट में आईं 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें : रोहतक में एक व्यक्ति ने की खुदकुशी, बहू और उसके घरवालों पर केस दर्ज

इस हादसे के बाद गौ रक्षा दल रेवाड़ी और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने इन गायों के शवों को दफना दिया. वहीं जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेलवे ट्रेक पर पशुओं को देखकर मालगाड़ी के ड्राइवर ने भी ट्रेन को धीरे कर लिया था लेकिन फिर भी गायों को बचाया नहीं जा सका.

पढ़ें : गुरुग्राम में चार हत्याओं का आरोपी बदमाश गिरफ्तार, 35 हजार घोषित था इनाम

आसपास के लोगों ने बताया कि देर शाम अचानक मौसम खराब होने की वजह से तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई थी. इससे गायों में भगदड़ मच गई थी. जीआरपी रेवाड़ी नारनौल रेल मार्ग पर गांव खोरी के पास हुए इस हादसे की जांच कर रही है. बाद गायों को चरा रहा व्यक्ति इस घटना के बाद घबराकर मौके से फरार हो गया.

रेवाड़ी: जिले में शुक्रवार को जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे खेतों में चारा चर रही गायें घबरा गईं और पशुओं में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के दौरान आठ गाय रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई. घटना रेवाड़ी नारनोल रेल मार्ग पर गांव खोरी के पास हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी और खोल पुलिस थाना रेवाड़ी की टीम मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है. अजमेर से रेवाड़ी की तरफ आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से ट्रैक पार कर रही कई गायें चपेट में आ गई. घटना के समय राजस्थान के चरवाहे अपनी गायों को चराते हुए एनएच 11 के फ्लाईओवर के नीचे से लेकर जा रहे थे. उसी समय मालगाड़ी आ गई, जिसकी चपेट में आईं 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें : रोहतक में एक व्यक्ति ने की खुदकुशी, बहू और उसके घरवालों पर केस दर्ज

इस हादसे के बाद गौ रक्षा दल रेवाड़ी और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने इन गायों के शवों को दफना दिया. वहीं जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेलवे ट्रेक पर पशुओं को देखकर मालगाड़ी के ड्राइवर ने भी ट्रेन को धीरे कर लिया था लेकिन फिर भी गायों को बचाया नहीं जा सका.

पढ़ें : गुरुग्राम में चार हत्याओं का आरोपी बदमाश गिरफ्तार, 35 हजार घोषित था इनाम

आसपास के लोगों ने बताया कि देर शाम अचानक मौसम खराब होने की वजह से तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई थी. इससे गायों में भगदड़ मच गई थी. जीआरपी रेवाड़ी नारनौल रेल मार्ग पर गांव खोरी के पास हुए इस हादसे की जांच कर रही है. बाद गायों को चरा रहा व्यक्ति इस घटना के बाद घबराकर मौके से फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.