रेवाड़ी: आखिर वही हुआ जिसका डर था. मंगलवार को रेवाड़ी जिले में पांच सरकारी और तीन निजी स्कूलों में 78 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इतने अधिक विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है.
संक्रमित मिले बच्चों के स्कूल 15 दिनों के लिए बंद
एक साथ इतने केस मिलने के बाद रेवाड़ी जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रभावित स्कूलों को 15 दिन तक बंद रखने और सैनिटाइज कराने के आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने दीपावली से पहले कुछ निजी और सरकारी स्कूलों के 837 बच्चों के सैंपल लिए थे. अब इन रिपोर्टस में 78 बच्चे संक्रमित मिले हैं. फिलहाल 500 बच्चों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
किस स्कूल में मिले कितने बच्चे संक्रमित
- आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक, कुंड- 19 बच्चे
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाली- 6 बच्चे
- राजकीय स्कूल, मसानी- 6 बच्चे
- राजकीय स्कूल, श्योराज माजरा- 2 बच्चे
- राजकीय स्कूल आशियाकी- 2 बच्चे
- इनके अतिरिक्त तीन निजी स्कूलों में 43 कोरोना संक्रमित विद्यार्थी मिले हैं.
कुछ ही बच्चों में हैं लक्षण
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जो बच्चे संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से कुछ को ही खांसी, जुकाम, गला खराब और अन्य लक्षण हैं. बाकी बच्चों में लक्षण नहीं हैं. जिसके चलते उनको यह पता नहीं चल पाया कि वह कोरोना की जद में आ चुके हैं.
ये पढ़ें- क्या आप साइबर अपराध के शिकार हैं? यहां करें शिकायत