रेवाड़ी: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सीआईए पुलिस ने एक लूट गिरोह का धारूहेड़ा में भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लूट गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार किए हैं. ये बदमाश हाइ-वे पर लिफ्ट देकर सवारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
आरोपियों में दो बीटेक के छात्र
पूलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर 4 बदमाशों को काबू किया है. पकड़े गए आरोपियों में दो बीटेक के छात्र हैं. विवेक भारती भिवाड़ी, महेश जोशी भरतपुर, सौरभ और दुष्यंत पलवल के रहने वाले हैं. ये हथियार के बल पर कारों की नम्बर प्लेट बदलकर वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपियों से होंडा इमेज कार बरामद हुई है. ये बदमाश सवारियों को लिफ्ट देकर उनसे पैसे, किमती सामान और एटीएम कार्ड लूट लेते थे. एटीएम का नंबर जानने के बाद बदमाश उससे रुपये निकाल लेते थे या शॉपिंग करते थे.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में नमकीन बनाने वाली फर्जी कंपनी पर बड़ी कार्रवाई, लाखों का सामान बरामद
आरोपियों ने सात वारदातों को कबूला
पुलिस ने सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि और वारदातों का खुलासा किया जा सकें. पकड़े गए बदमाशों से एक गाड़ी बरामद की गई है तथा उन्होंने 7 वारदातों की बात भी कबूली है.
यात्रा के दौरान सतर्क रहें
वहीं अपने गंतव्य के लिए प्राइवेट वाहनों से जाने वाली सवारियों से रेवाड़ी पुलिस ने आग्रह किया है की संदिग्ध वाहन चालकों के वाहनों में सवारी ना करें क्योंकि जिले में एक लूट गिरोह सक्रिय है जो सवारियों को अपने वाहनों में बैठाकर उनके साथ लूट कर फरार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- सोनीपतः नाबालिग की शादी करा रहे थे परिजन, पुलिस ने रुकवाकर पिता को किया गिरफ्तार