पानीपत: शहर की खटीक बस्ती में पुरानी रंजिश के चलते 22 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे की वजह बच्चों को लेकर कोई पुराना झगड़ा बताया जा रहा है. वहीं पुलिस द्वारा परिजनों की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय गुरमीत सिंह खटीक बस्ती में अपने मामा के घर आया था. इसी दौरान पुरानी रंजिश रखे कुछ युवक गुरमीत के पास पहुंचे और गुरमीत पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. एक के बाद एक गुरमीत पर कई वार किए गए, जिससे गुरमीत की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़िए: चरखी दादरी: बदमाशों ने की कार सवार युवकों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. फिलहाल गुरमीत के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 5 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.