ETV Bharat / state

मामूली झगड़े में युवक की चाकू मारकर हत्या, दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Panipat Crime News

पानीपत में मामूली कहासुनी के बीच युवकों के दो गुटों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. आरोप है कि झगड़े होने पर कुछ लोगों ने चाकू मारकर एक युवक की हत्या (Youth Stabbed to Death in Panipat) कर दी, जबकि हमले में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.

fight in panipat
fight in panipat
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 2:51 PM IST

पानीपत: जिले की खंड समालखा के गांव चुलकाना में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या (Youth Stabbed to Death in Panipat) कर दी गई. मृतक के दोस्त को भी तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर से रूप से घायल कर दिया गया. घायल को परिजनों ने पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक को शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शव गृह में पुलिस ने रखवा दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक देर रात चुकलाना गांव का रहने वाला राकेश उर्फ शिवाजी और उसका दोस्त आशु उर्फ मुच्छा बाइक पर घूम रहे थे. गांव के अड्डे पर खड़े कुछ युवकों के साथ राकेश और आशु की कहासुनी हो गई. धीरे-धीरे कहासुनी के बाद युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. थोड़ी ही देर में वहां खड़े युवकों ने आशु और राकेश पर तेजधार हथियारों और लाठी डंडों से हमला कर दिया.

हमले में राकेश पर चाकुओं से एक के बाद एक कई वार किये गये, जिसके चलते 22 वर्षीय राकेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल आशु को अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते आशु को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है. फिलहाल परिजनों द्वारा आशु को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल हत्या के सभी आरोपी फरार है.

ये भी पढ़ें- पानीपत: तीसरी मंजिल से गिरकर वकील की संदिग्ध मौत, पुलिस कर रही जांच

पानीपत: जिले की खंड समालखा के गांव चुलकाना में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या (Youth Stabbed to Death in Panipat) कर दी गई. मृतक के दोस्त को भी तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर से रूप से घायल कर दिया गया. घायल को परिजनों ने पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक को शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शव गृह में पुलिस ने रखवा दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक देर रात चुकलाना गांव का रहने वाला राकेश उर्फ शिवाजी और उसका दोस्त आशु उर्फ मुच्छा बाइक पर घूम रहे थे. गांव के अड्डे पर खड़े कुछ युवकों के साथ राकेश और आशु की कहासुनी हो गई. धीरे-धीरे कहासुनी के बाद युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. थोड़ी ही देर में वहां खड़े युवकों ने आशु और राकेश पर तेजधार हथियारों और लाठी डंडों से हमला कर दिया.

हमले में राकेश पर चाकुओं से एक के बाद एक कई वार किये गये, जिसके चलते 22 वर्षीय राकेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल आशु को अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते आशु को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है. फिलहाल परिजनों द्वारा आशु को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल हत्या के सभी आरोपी फरार है.

ये भी पढ़ें- पानीपत: तीसरी मंजिल से गिरकर वकील की संदिग्ध मौत, पुलिस कर रही जांच

Last Updated : Nov 28, 2022, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.