पानीपत: चुलकाना गांव में देर रात हुक्का पी रहे नीरज नाम के युवक पर दो लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग (firing in chulkana village panipat) कर दी. जिसमें नीरज नाम के युवक मौत (Youth shot dead in Chulkana village) हो गई. खबर है कि नीरज को 3 गोलियां लगी थी. जिसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई. 26 साल का नीरज चुलकाना गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करता था. नीरज के परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. इसके अलावा ग्रामीमों ने चुलकाना गांव में गैंगवार की आशंका जताई है.
जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय नीरज अपने कुछ दोस्तों के साथ किसी दोस्त के घर बरामदे में बैठकर हुक्का पी रहा था. तभी दो युवक आए और नीरज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वारदात के बाद वहां मौजूद लोग नीरज को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन अस्पताल ले जाते समय नीरज की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नीरज गांव में ही रहकर खेती बाड़ी का काम किया करता था. गांव में पहले भी कई युवकों की गैंगवार में हत्या हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- हिसार में 5 मौत मामला: मोक्ष पाने के लिए पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट, खुद भी की आत्महत्या !
इस पूरे मामले को गैंगवार से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. ऋषि चुलकाना गैंग और कमांडो किंग के बीच में पिछले काफी समय से गैंगवार चलती आ रही है. फिलहाल एसपी और डीएसपी दोनों ही मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और अभी तक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि गैंगवार जैसी कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP