पलवल: हरियाणा के जिला पलवल में युवक की चाकू गोदकर हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने पहले युवक का अपहरण किया. उसके बाद चाकू गोदकर युवक की निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपियों ने शव को आगरा नहर की पटरी पर फेंक दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: पलवल में मामूली कहासुनी के बाद हत्या, बाइक की टक्कर पर टोका तो बदमाशों ने गोली मारी
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुंडरी गांव पलवल के रहने वाले जोगेंद्र ने 22 जुलाई को पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत में कहा था कि 19 जुलाई को उसके भाई सुरेंद्र को गांव का ही दीपक अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर कहीं लेकर चला गया. उन्होंने अपने भाई की काफी तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिला. इस बारे में जब दीपक के घर वालों से बात की तो उन्होंने भी सुरेंद्र के बारे में नहीं बताया.
जिसके बाद 22 जुलाई को उन्हें सूचना मिली की दीपक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई का कट्टे के बल पर अपहरण कर लिया. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने दीपक की तलाश करनी शुरू कर दी थी, टीम ने आरोपी को पौंडरी गांव से गिरफ्तार कर लिया. जांच अधिकारी नसीब ने बताया कि दीपक ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने युवक की हत्या की.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Karnal: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत
आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकुओं से हमला कर सुरेंद्र की हत्या कर दी और शव को मांदकौल गांव पलवल के पास आगरा कैनाल, गांव मांदकौल की झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद टीम ने सुरेंद्र का शव बरामद कर लिया. इस वारदात में उसके दूसरे साथी जनौली गांव निवासी मिंटू को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 6 महीने पहले उनकी सुरेंद्र से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी. इसी रंजिश में उन्होंने उसकी हत्या की है. पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.