पानीपत: जेएलएन नहर पर दोस्तों के साथ नहाने गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में बह गया. गोताखोर युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. इस मामले में युवक के 4 दोस्तों के खिलाफ डूबे हुए युवक के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पिता की शिकायत पर चारों दोस्तों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने चारों दोस्तों को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस को दी शिकायत में सिंहपुरा सीठाना गांव निवासी सुंदरलाल ने बताया की 9 तारीख को शाम 4 बजे उसे फोन आया कि उसका 22 वर्षीय बेटा हैप्पी नहर में डूब गया है. घटना के समय वो करनाल में था. खबर सुनकर वो तुंरत करनाल से पानीपत पहुंचा. उसके बाद वो नहर में डूबे बेटे की तलाश में जुट गया. इस दौरान उसे पता चला कि अकेला नहर पर नहाने नहीं गया था. बल्कि उसके चार दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे.
सुंदरलाल का कहना है कि जो चारों दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे, वह उसे एक प्लान के तहत नहाने का बहाना बनाकर घर से ले गए थे. नहर पर जाकर उसे डूबा दिया. हैप्पी के पिता सुंदरलाल ने गांव के ही रहने वाले गुरप्रीत, रिंकू, कुलदीप और अमित पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. अभी तक नहर में डूबे हैप्पी का पता नहीं चल पाया है.
गोताखोरों की टीम नहर में युवक की तलाश कर रही है. नहर का पानी कम करवाकर उसको खोजा जा रहा है. खुबडू डेम पर भी गोताखोरों की एक टीम अलग से निगरानी रखे हुए हैं. हैप्पी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपी दोस्तों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- 15 साल के हैंडबॉल खिलाड़ी की नहर में डूबने से मौत, मां-बाप का इकलौता बेटा था हर्ष