पानीपत: थाना मॉडल टाउन पुलिस ने फैक्ट्री मे चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान सुनील पुत्र धर्मबीर निवास ईदगाह कॉलोनी जिला पानीपत के रूप में हुई है. आरोपी से जनरेटर की बैटरी, 2 कटर और एक हैमर और वैल्डिंग मशीन बरामद की गई है. आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश करके जेल भेज दिया है.
बता दें, 20 फरवरी को पवन कुमार छाबड़ा पुत्र राम लाल छाबड़ा वासी 17 विराट नगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी फैक्ट्री रामा लुमखेर नाम से D.C निवासी के सामने वाली सड़क पर है. 21 फरवरी 2021 को सुबह लगभग 6 बजे पर उसे गार्ड का फोन आया.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर: भांजी के प्रेमी को मामा और उसके साथियों ने उतारा मौत के घाट, CIA ने किया गिरफ्तार
गार्ड ने बताया कि फैक्ट्री में से जनरेटर की बैटरी, 2 कटर और एक हैमर और वैल्डिंग मशीन और कुछ और समान चोरी हो गया है. वो चोर और समान की अपने तौर पर तलाश करता रहा, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी चोर को काबू कर माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है.