पानीपत: 'हट जा ताऊ पाछे ने' फेम और हरियाणवी गायम विकास कुमार की नकली फेसबुक आईडी बनकार लोगों से ठगी करने की कोशिश का मामला सामने आया है. विकास कुमार ने खुद पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करवाया है. आरोपी युवक ने करीब 2 साल पहले विकास कुमार की नकली आईडी बनाई थी. जिसके बाद से ही वो विकास कुमार के कई दोस्तों से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा था.
हरियाणवी सिंगर विकास कुमार को काफी वक्त से पैसे मांगने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद विकास ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि वो पुलिस के काबू नहीं आया और अलग-अलग तरह के बहाने बनाकर लोगों से पैसे ऐंठने का काम कर रहा था.
बीते 2 दिन पहले भी विकास कुमार के किसी रिश्तेदार के पास आरोपी ने फोन किया कि उसे 50 हजार रुपये की जरुरत है. जिसके बाद विकास कुमार के रिश्तेदार ने विकास से संपर्क किया और पूरा वाक्या बताया. इसके बाद विकास कुमार ने अपने रिश्तेदार को आरोपी को पानीपत बुलाने के लिए कहा. रिश्तेदार के कहने पर आरोपी बताए गए पते पर पहुंचा. जहां विकास कुमार की टीम ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़िए: मनोज डागर हत्याकांड का मास्टर माइंड गिरफ्तार, जल्द ही खुलेंगे कई बड़े राज!
इस बारे में जानकारी देते हुए विकास कुमार ने बताया कि आरोपी 2 साल ने उनके नाम से नकली फेसबुक आईडी चला रहा था. इस दौरान उसने विकास कुमार के कई दोस्तों और फैंस को एड किया. ये तो कुछ नहीं आरोपी ने कई मॉडल्स की फोटो पर अभद्र कमेंट भी किए हैं.