पानीपतः शहर की धागा मिल में कार्ड मशीन पर काम करने वाले मजदूर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. मृतक 36 वर्षीय भूषण साहू बिहार के अरवल जिले का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने मजदूर नेताओं के साथ मिलकर परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही मामले में पुलिस से कार्रवाई की अपील भी की है.
मिली जानकारी के अनुसार पानीपत ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जिंदल वूलन मिल में मृतक भूषण कार्ड ऑपरेटर का काम करता था. गुरुवार को काम करते समय कार्ड मशीन की मोटर जाम हो गई और वो मोटर का जाम खोलने के लिए मोटर के पास गया. मजदूर के साथियों ने बताया कि उस समय फैक्ट्री में कोई इलेक्ट्रीशियन नहीं था.
इसलिए शिवम ही मोटर को देखने के लिए चला गया और मोटर से करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. वहीं परिजनों की शिकायत पर मिल मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः सज चुकी थी डोली, बाराती थे तैयार...लेकिन दुल्हे की इस 'गंदी बात' से टूट गई शादी