ETV Bharat / state

पानीपत: वार्ड-6 की महिलाओं ने कॉलोनी में बने शराब ठेके का किया विरोध - शराब ठेके के खिलाफ प्रदर्शन पानीपत

पानीपत शहर के बबेल रोड स्थित वार्ड नंबर छह में महिलाओं ने नशे से परेशान होकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि कॉलोनी में शराब ठेका होने की वजह से बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं. इसलिए वो लोग शराब ठेके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रही हैं.

women protest against liquor shop in panipat
वार्ड 6 की महिलाओं ने शराब के ठेके के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 9:40 PM IST

पानीपत: बबेल रोड पर वार्ड-6 में खुले शराब ठेके को कॉलोनी से बाहर करने की मांग को लेकर महिलाओं ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. शराब ठेके को कॉलोनी से दूर ले जाने की मांग को लेकर महिलाएं सड़क पर उतर आईं. उन्होंने ठेके के बाहर भी जमकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने प्रशासन को ठेका कॉलोनी से बाहर निकालने को लेकर अल्टीमेटम दिया है.

महिलाओं ने आरोप लगाया कि नशे में लोग बहू-बेटियों को परेशान करते हैं और उन पर फब्तियां कसते हैं. उन्होंने कहा कि कॉलोनी में राशन की दुकान की तरह शराब बेची जा रही है. ठेके के कारण इलाके का माहौल खराब हो चुका है.

वार्ड 6 की महिलाओं ने शराब के ठेके के खिलाफ किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: भिवानी: नौकरी बहाली की मांग को लेकर अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे PTI टीचर

प्रदर्शनकारी महिला कुलविंद्र कौर ने बताया कि कॉलोनी में हालात बिगड़ रहे हैं. पुरूष शराब पीकर महिलाओं से मारपीट करते हैं. आए दिन युवा और बच्चे शराब की लत से ग्रसित हो रहे हैं. जिसकी वजह से कॉलोनी का माहौल बिगड़ता जा रहा है. ऐसे में शराब ठेके को यहां से हटाना ही एकमात्र उपाय है.

वहीं एक और प्रदर्शनकारी महिला सुमन ने बताया कि कई बार उन लोगों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया है, लेकिन कोई इस पर सुनवाई ही नहीं करता. उन्होंने कहा कि निगम पार्षद को भी इस मामले में शिकायत दे चुके हैं. फिर भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अगर इस ठेके को जल्द कॉलोनी से बाहर नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पानीपत: बबेल रोड पर वार्ड-6 में खुले शराब ठेके को कॉलोनी से बाहर करने की मांग को लेकर महिलाओं ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. शराब ठेके को कॉलोनी से दूर ले जाने की मांग को लेकर महिलाएं सड़क पर उतर आईं. उन्होंने ठेके के बाहर भी जमकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने प्रशासन को ठेका कॉलोनी से बाहर निकालने को लेकर अल्टीमेटम दिया है.

महिलाओं ने आरोप लगाया कि नशे में लोग बहू-बेटियों को परेशान करते हैं और उन पर फब्तियां कसते हैं. उन्होंने कहा कि कॉलोनी में राशन की दुकान की तरह शराब बेची जा रही है. ठेके के कारण इलाके का माहौल खराब हो चुका है.

वार्ड 6 की महिलाओं ने शराब के ठेके के खिलाफ किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: भिवानी: नौकरी बहाली की मांग को लेकर अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे PTI टीचर

प्रदर्शनकारी महिला कुलविंद्र कौर ने बताया कि कॉलोनी में हालात बिगड़ रहे हैं. पुरूष शराब पीकर महिलाओं से मारपीट करते हैं. आए दिन युवा और बच्चे शराब की लत से ग्रसित हो रहे हैं. जिसकी वजह से कॉलोनी का माहौल बिगड़ता जा रहा है. ऐसे में शराब ठेके को यहां से हटाना ही एकमात्र उपाय है.

वहीं एक और प्रदर्शनकारी महिला सुमन ने बताया कि कई बार उन लोगों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया है, लेकिन कोई इस पर सुनवाई ही नहीं करता. उन्होंने कहा कि निगम पार्षद को भी इस मामले में शिकायत दे चुके हैं. फिर भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अगर इस ठेके को जल्द कॉलोनी से बाहर नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.