ETV Bharat / state

अभ्यास के बाद यमुना नदी में नहाने गई तीन महिला पहलवानों में से एक की मौत, राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकी कई पदक

रविवार को यमुना नहर में नहाने गई तीन महिला पहलवान में से एक की डूबने से मौत (woman wrestler dies in yamuna river) हो गई. मरने वाली महिला पहलवान राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी.

women wrestler dies in panipat
women wrestler dies in panipat
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 10:37 PM IST

पानीपत: रविवार को समालखा के हथवाला गांव में बड़ा हादसा हो गया. यहां यमुना नहर में नहाने गई तीन महिला पहलवान में से एक की डूबने से मौत (woman wrestler dies in yamuna river) हो गई. मरने वाली महिला पहलवान तान्या राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी. मृतक महिला पहलवान तान्या के भाई सुरेंद्र ने बताया कि वो समालखा के पट्‌टीकल्याणा गांव के रहने वाले हैं. उसकी 17 साल की बहन तनिष्का उर्फ तान्या 12वीं कक्षा की छात्रा थी.

सुरेंद्र ने बताया कि वो राष्ट्रीय स्तर की रेस्लर भी थी. जिसने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हुए थे. अब वो अतंरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी कर रही थी. कुछ ही समय बाद श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होनी है. जिसके लिए वो खूब पसीना बहा रही थी. अभी राष्ट्रीय स्तर पर उसका ट्रायल होना था. इसलिए वो रोजाना अकादमी में कड़ा अभ्यास करती थी. रविवार को यमुना नहर किनारे (yamuna river hathwala village) घाट पर आकर सभी खिलाड़ी अभ्यास करते हैं.

women wrestler dies in panipat
राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुकी थी तान्या

रविवार को तान्या भी यमुना घाट पर अपने साथी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रेणु और जूनियर खिलाड़ी के साथ अभ्यास कर रही थी. अभ्यास के बाद तीनों ने नहर में नहाने का प्लान बनाया. इसके बाद तीनों नहर में चली गई और अचानक बह गई. तीनों को डूबते हुए देख आसपास के लोगों ने तुरंत ही बचाव कार्य शुरु किया. किसी तरह दो लड़कियों को समय रहते पानी से बाहर निकाल लिया गया, जबकि तान्या नाम की राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान को लोग बचा नहीं पाए.

नहर से निकाली गई दोनों लड़कियों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां कुछ देर उपचार के बाद उन्हें छुट्‌टी दे गई, जबकि तान्या घटना स्थल से काफी आगे पानी में मिली. जिसे बाहर निकाला गया. उसे तुरंत सिविल अस्पताल पानीपत ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत (women wrestler dies in panipat) घोषित कर दिया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है और डॉक्टरों को लिखित में देकर शव अपने साथ ले गए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: रविवार को समालखा के हथवाला गांव में बड़ा हादसा हो गया. यहां यमुना नहर में नहाने गई तीन महिला पहलवान में से एक की डूबने से मौत (woman wrestler dies in yamuna river) हो गई. मरने वाली महिला पहलवान तान्या राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी. मृतक महिला पहलवान तान्या के भाई सुरेंद्र ने बताया कि वो समालखा के पट्‌टीकल्याणा गांव के रहने वाले हैं. उसकी 17 साल की बहन तनिष्का उर्फ तान्या 12वीं कक्षा की छात्रा थी.

सुरेंद्र ने बताया कि वो राष्ट्रीय स्तर की रेस्लर भी थी. जिसने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हुए थे. अब वो अतंरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी कर रही थी. कुछ ही समय बाद श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होनी है. जिसके लिए वो खूब पसीना बहा रही थी. अभी राष्ट्रीय स्तर पर उसका ट्रायल होना था. इसलिए वो रोजाना अकादमी में कड़ा अभ्यास करती थी. रविवार को यमुना नहर किनारे (yamuna river hathwala village) घाट पर आकर सभी खिलाड़ी अभ्यास करते हैं.

women wrestler dies in panipat
राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुकी थी तान्या

रविवार को तान्या भी यमुना घाट पर अपने साथी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रेणु और जूनियर खिलाड़ी के साथ अभ्यास कर रही थी. अभ्यास के बाद तीनों ने नहर में नहाने का प्लान बनाया. इसके बाद तीनों नहर में चली गई और अचानक बह गई. तीनों को डूबते हुए देख आसपास के लोगों ने तुरंत ही बचाव कार्य शुरु किया. किसी तरह दो लड़कियों को समय रहते पानी से बाहर निकाल लिया गया, जबकि तान्या नाम की राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान को लोग बचा नहीं पाए.

नहर से निकाली गई दोनों लड़कियों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां कुछ देर उपचार के बाद उन्हें छुट्‌टी दे गई, जबकि तान्या घटना स्थल से काफी आगे पानी में मिली. जिसे बाहर निकाला गया. उसे तुरंत सिविल अस्पताल पानीपत ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत (women wrestler dies in panipat) घोषित कर दिया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है और डॉक्टरों को लिखित में देकर शव अपने साथ ले गए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 17, 2022, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.