पानीपत: ईदगाह कॉलोनी में दो दिन पहले दिल्ली से रहने आई महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग महिला के कॉंटेक्ट्स ट्रेस करने में लग गया है. महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पानीपत में कोरोना मरीजों की संख्या 8 हो गई है.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील संदुजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पानीपत जिले में 103 रिपोर्ट आई है. जिनमें से 102 नेगेटिव है और एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई ह. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट दिल्ली में रह रही महिला की है.
उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को दिल्ली अपने मायके से अपने पति के साथ पानीपत आई. महिला जैसे ही पानीपत पहुंची तो पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली और पुलिस ने उसे तुरंत अपने कब्जे लेकर डॉक्टरों को सौंप दिया. जिसके बाद 25 तारीख को टेस्ट हुआ और उसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से आते समय इसके मोटरसाईकल का किसी के साथ एक्सीडेंट भी हुआ था. जिसके बाद पुलिस को इंफेरमशन मिली कि वह दिल्ली से आये हैं. जैसे ही दोनों पानीपत ईदगाह कलोनी स्थित अपने घर पहुंचे. 5 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित किया.
जिसके बाद पति पत्नी दोनों का सैंपल लिया गया. उन्होंने बताया कि पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि दिल्ली में रह रही महिला पॉजिटिव मिली है. डॉक्टर सुनील ने कहा है कि पानीपत में 13 पॉजिटिव मामले आये है. सभी पानीपत से बाहर के है .
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार बढ़ा सकती है टेस्ट सेंटर्स की संख्या