पानीपत: हरियाणा के पानीपत शहर में मंगलवार को बिजली निगम के कार्यालय के बाहर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने ढोल बजवाए और मिठाई बंटवाई. दरअसल बुजुर्ग महिला के 60 गज के मकान का 21.89 लाख रुपए बिजली का बिल आना ढोल बजाने और मिठाई बंटवाने की वजह रही.
महिला का बिजली विभाग से रोष जाहिर करने का अनोखा (Unique Protest of women) तरीका था. महिला का कहना है कि उसने सोए हुए बिजली निगम के अधिकारियों को जगाने के लिए ढोल बजवाए हैं. उनके मनमाने बिल को भरने के लिए अब उसने मकान बेचने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. बिजली के मनमाने बिल की भरपाई करने को लेकर उसने घर बेचने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और अधिकारियों का मुंह मीठा करवाने के लिए महिला मिठाई लेकर पहुंची थी.
दरअसल संत नगर की रहने वाली 65 वर्षीय महिला सुमन का 60 गज के घर का बिजली बिल 21 लाख 89 हजार रुपये आया है. बुजुर्ग महिला सुमन का कहना है कि उसके पास बिल भरने के लिए पैसे नहीं है और वो अब अपना घर बेचने जा रही है. जिसकी खुशी में उन्होंने निगम (Woman protest against electricity corporation) में ढोल बजवाए हैं. सुमन अपने 60 गज के घर में अकेले रहती है और एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करती है.
आपको बता दें कि 2019 में संत नगर की रहने वाली सुमन का बिजली बिल अचानक 12 लाख रुपये आया था. 12 लाख रुपये उसके पास नहीं थे जिसके कारण वो बिल नहीं भर पाई और लगातार इस बिल पर भी ब्याज लगता जा रहा है. वहीं बिजली बिल में देखा गया तो उसमें 99 हजार रीडिंग आई हुई थी.
जबकि 2 किलोवाट मीटर में इतनी रीडिंग साल भर में भी नहीं आ सकती है. महिला का कहना है कि वो केवल घर बेचना है वह भी शायद इतने रुपये में नहीं बिकेगा कि वह बिल भर लें. सुमन का कहा है कि वो अपना गुजारा करने के लिए पास की ही फैक्ट्री में 100 रुपये की दिहाड़ी मजदूरी करने को मजबूर है.
ये भी पढ़ें- अंबाला में 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- मां मैनू माफ कर दो
वहीं सबडिवीजन बिजली निगम के एसडीओ नरेंद्र जागलान का कहना है कि महिला का जो बिजली बिल का कनेक्शन है वह किला डिवीजन के अंतर्गत है. यह कुछ राजनीतिक लोग अपनी रोटियां सेकने के लिए यहां पर ढोल बजा रहे हैं और मिठाईयां बटवा रहे हैं. ताकि बिजली विभाग की छवि खराब की जा सके.
ये भी पढ़ें- पानीपत में एंबुलेंस चालकों ने सिक्योरिटी गार्ड को बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो