पानीपत: स्टेट विजिलेंस टीम ने बिजली निगम के दो अधिकारियों को (Panipat Electricity Department SDO and JE arrested) रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. विजिलेंस टीम (Vigilance action in Panipat) ने गोहाना रोड के बिजली निगम कार्यालय के कंस्ट्रक्शन एसडीओ और जेई को 77 हजार रुपए की रिश्वत लेते काबू किया है. दोनों आरोपियों ने ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में यह रिश्वत ली थी. दोनों के खिलाफ करनाल विजिलेंस थाने में केस दर्ज किया है. आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
विजिलेंस इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें संबंधित ठेकेदार ने इस संबंध में शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने कहा कि उसने 2021 में काबड़ी रोड पर सब डिवीजन बनाने का काम लिया था. जिसका कार्य अभी चल रहा है. अभी तक हुए कार्य का पेमेंट करीब 19 लाख रुपए बकाया था. इन बिलों को पास करवाने के लिए वह बिजली निगम के लगातार चक्कर लगा रहा था. इसी बीच SDO राकेश कुमार व JE राजेश कुमार ने बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की.
पढ़ें: करनाल में सड़क हादसा: जन्मदिन के दिन युवक की मौत, 2021 में हुई थी शादी
दोनों पक्षों के बीच 77 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. सौदा तय होने के बाद शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को इसकी शिकायत दी. शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. विजिलेंस की टीम ने बिजली निगम कार्यालय में रिश्वत लेने के दौरान दोनों को काबू कर लिया. आरोपियों के हाथ धुलवाने पर पानी का रंग गुलाबी हो गया. विजिलेंस ने रिश्वत में लिए गए 77 हजार रुपए की राशि भी बरामद कर ली.
पढ़ें: भिवानी में 11वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, रेलवे ट्रैक पर मिला शव