ETV Bharat / state

पानीपत का ऐसा परिवार जिसमें हर सदस्य को 20 से अधिक उंगलियां, बेटियों की शादी के बाद उनके बच्चों की भी होने लगी 6 उंगलियां

unique family in Panipat हरियाणा के पानीपत में एक ऐसा परिवार है, जिसके हर सदस्य के लिए उंगलियां अभिशाप बन गई हैं. इस परिवार में 150 से अधिक लोग रहते हैं. हैरानी की बात यह है कि इस परिवार के हर सदस्य को 20 से अधिक उंगलियां हैं. आखिर इस बारे में डॉक्टर का क्या कहना है, इसके पीछे क्या वजह है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

more than 20 fingers family in panipat
पानीपत में 20 से अधिक उंगलियों वाला परिवार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 20, 2023, 11:18 AM IST

20 से अधिक उंगलियों वाला परिवार.

पानीपत: आमतौर पर एक इंसान के हाथ पांव की उंगलियां मिलकर 20 होती हैं. किसी-किसी के हाथ और पांव में छह उंगलियां होती हैं. लेकिन, क्या कभी आपने देखा है कि एक ही परिवार के 150 सदस्यों की उंगलियां 6 हैं. किसी के हाथ में 6 उंगलियां हैं तो किसी के पांव में 6 उंगलियां हैं. पानीपत के रहने वाले एक ऐसे परिवार से आपको मिलाने जा रहे हैं, जिसमें हर एक सदस्यों के हाथ और पैर में 6 उंगलियां हैं. अधिकांश बच्चे 6 उंगलियों के साथ पैदा होते हैं या तो उनके हाथ की उंगलियां अच्छे होती हैं या उनके पैर की उंगलियां 6 होती हैं. पहले तो इस परिवार में पैदा होने वाला बच्चा 6 उंगलियों के साथ जन्म लेता था, लेकिन अब इस परिवार की बेटियां किसी दूसरे परिवार में शादी होकर जाती हैं तो उनसे पैदा होने वाले बच्चों की उंगलियां भी 6 होती हैं. यह अधिकांशत: परिवार के बड़े बच्चों में देखने को मिल रहा है.

unique family in Panipat
20 से अधिक उंगलियों वाला परिवार.

पानीपत में 20 से अधिक उंगलियों वाला परिवार: पानीपत के बाबरपुर गांव के रहने वाले परिवार के सदस्य जॉनी ने बताया कि पहले उसके पिता के पैर की उंगली अच्छी थी. उसके पिता ने अपनी अनुवांशिक छठी उंगली को कटवा दिया और जब वह पैदा हुआ तो वह भी 6 उंगलियों के साथ पैदा हुआ. उसके पैर की उंगली भी 6 थी. जब उसकी शादी हुई तो उसका बड़ा बेटा भी पैर में छह उंगलियों के साथ पैदा हुआ. जॉनी ने बताया कि करीब 150 लोग उनके परिवार में ऐसे हैं जो 6 उंगलियों वाले हैं. जॉनी ने बताया कि इन उंगलियों से वैसे तो कोई परेशानी नहीं होती, बस चप्पल-जूते पहनने में परेशानी महसूस होती है. उनका आधा परिवार बाबरपुर मंडी में रहता है और आधा परिवार पानीपत के साथ लगते गांव नोहरा में रहता है.

unique family in Panipat
पानीपत में इस परिवार के लिए उंगलियां बनी अभिशाप!

क्या कहते हैं डॉक्टर?: फिजिशियन डॉक्टर जय श्री ने बताया कि एक ही परिवार में 6 उंगलियों के लोगों का पैदा होना मेडिकल भाषा में इसे पॉलीडैक्टली कहा जाता है. यह शरीर में क्रोमोसोम और जींस के कारण होता है. यह पीढ़ी दर पीढ़ी सदस्यों में ट्रांसफर होता चला जाता है. यह ज्यादातर घर में पैदा होने वाले बड़े बच्चों में होता है. वैसे तो इन उंगलियों से कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन डिफेंस में जाने के लिए यह अड़चन पैदा कर सकती हैं. अगर पिता की उंगली 6 हैं तो वह पैदा होने वाले बड़े बेटे में ट्रांसफर होने के ज्यादा चांस रहते हैं. डॉक्टर के मुताबिक इस अनुवांशिक उंगली के साथ पैदा होने वाले बच्चों की चेन को तोड़ा जा सकता है. इसका होम्योपैथिक में इलाज संभव है. सिर्फ एक डोज से ही इस चैन को तोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: कबड्डी खिलाड़ियों की फैक्ट्री है हरियाणा का ये गांव, 6 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रो कबड्डी लीग में दमखम, रोजाना 200 खिलाड़ी करते हैं प्रैक्टिस

ये भी पढ़ें: पेड़ों को मिल रही है पेंशन, आपके घर-आंगन के पेड़ को भी मिली क्या ?

20 से अधिक उंगलियों वाला परिवार.

पानीपत: आमतौर पर एक इंसान के हाथ पांव की उंगलियां मिलकर 20 होती हैं. किसी-किसी के हाथ और पांव में छह उंगलियां होती हैं. लेकिन, क्या कभी आपने देखा है कि एक ही परिवार के 150 सदस्यों की उंगलियां 6 हैं. किसी के हाथ में 6 उंगलियां हैं तो किसी के पांव में 6 उंगलियां हैं. पानीपत के रहने वाले एक ऐसे परिवार से आपको मिलाने जा रहे हैं, जिसमें हर एक सदस्यों के हाथ और पैर में 6 उंगलियां हैं. अधिकांश बच्चे 6 उंगलियों के साथ पैदा होते हैं या तो उनके हाथ की उंगलियां अच्छे होती हैं या उनके पैर की उंगलियां 6 होती हैं. पहले तो इस परिवार में पैदा होने वाला बच्चा 6 उंगलियों के साथ जन्म लेता था, लेकिन अब इस परिवार की बेटियां किसी दूसरे परिवार में शादी होकर जाती हैं तो उनसे पैदा होने वाले बच्चों की उंगलियां भी 6 होती हैं. यह अधिकांशत: परिवार के बड़े बच्चों में देखने को मिल रहा है.

unique family in Panipat
20 से अधिक उंगलियों वाला परिवार.

पानीपत में 20 से अधिक उंगलियों वाला परिवार: पानीपत के बाबरपुर गांव के रहने वाले परिवार के सदस्य जॉनी ने बताया कि पहले उसके पिता के पैर की उंगली अच्छी थी. उसके पिता ने अपनी अनुवांशिक छठी उंगली को कटवा दिया और जब वह पैदा हुआ तो वह भी 6 उंगलियों के साथ पैदा हुआ. उसके पैर की उंगली भी 6 थी. जब उसकी शादी हुई तो उसका बड़ा बेटा भी पैर में छह उंगलियों के साथ पैदा हुआ. जॉनी ने बताया कि करीब 150 लोग उनके परिवार में ऐसे हैं जो 6 उंगलियों वाले हैं. जॉनी ने बताया कि इन उंगलियों से वैसे तो कोई परेशानी नहीं होती, बस चप्पल-जूते पहनने में परेशानी महसूस होती है. उनका आधा परिवार बाबरपुर मंडी में रहता है और आधा परिवार पानीपत के साथ लगते गांव नोहरा में रहता है.

unique family in Panipat
पानीपत में इस परिवार के लिए उंगलियां बनी अभिशाप!

क्या कहते हैं डॉक्टर?: फिजिशियन डॉक्टर जय श्री ने बताया कि एक ही परिवार में 6 उंगलियों के लोगों का पैदा होना मेडिकल भाषा में इसे पॉलीडैक्टली कहा जाता है. यह शरीर में क्रोमोसोम और जींस के कारण होता है. यह पीढ़ी दर पीढ़ी सदस्यों में ट्रांसफर होता चला जाता है. यह ज्यादातर घर में पैदा होने वाले बड़े बच्चों में होता है. वैसे तो इन उंगलियों से कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन डिफेंस में जाने के लिए यह अड़चन पैदा कर सकती हैं. अगर पिता की उंगली 6 हैं तो वह पैदा होने वाले बड़े बेटे में ट्रांसफर होने के ज्यादा चांस रहते हैं. डॉक्टर के मुताबिक इस अनुवांशिक उंगली के साथ पैदा होने वाले बच्चों की चेन को तोड़ा जा सकता है. इसका होम्योपैथिक में इलाज संभव है. सिर्फ एक डोज से ही इस चैन को तोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: कबड्डी खिलाड़ियों की फैक्ट्री है हरियाणा का ये गांव, 6 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रो कबड्डी लीग में दमखम, रोजाना 200 खिलाड़ी करते हैं प्रैक्टिस

ये भी पढ़ें: पेड़ों को मिल रही है पेंशन, आपके घर-आंगन के पेड़ को भी मिली क्या ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.