पानीपत: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पानीपत की नई अनाज मंडी में गौरवशाली भारत रैली को संबोधित किया. रैली में पहुंचने पर सांसद संजय भाटिया ने अनुराग ठाकुर को जैवलिन भेंट किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं मेडल देने वाली हरियाणा की धरती को में नमन करता हूं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग पीएम मोदी को चाय बेचने वाला कहते थे. आज वही मोदी देश नहीं, बल्कि विदेशों के भी लोकप्रिय नेता बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें- पानीपत में क्यों लगे अनुराग ठाकुर गो बैक के नारे, देखें VIDEO
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी तो चाय बेचते थे, कांग्रेस सरकार ने तो देश को बेचने का काम किया है. पीएम मोदी ने देश की 3 करोड़ जनता को पक्के मकान दिए हैं. 12 करोड़ जनता को घर में शौचालय दिए. 80 करोड़ जनता को घर बैठे राशन दिया. उन्होंने कहा कि जिन अंग्रेजों ने भारत पर 200 साल राज किया. आज हमने उनको अर्थव्यवस्था में पीछे छोड़ दिया है. अर्थव्यवस्था के मामले में भारत को 5वें नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में जब कांग्रेस सरकार थी. उस समय बड़े घोटाले होते थे. कभी हेलीकॉप्टर घोटाला, कभी 2g घोटाला तो कभी कांग्रेस के जीजा का घोटाला. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कभी ऐसा घोटाला सामने नहीं आया. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले नाटक मंडली अब इकट्ठा हो चुकी है. चुनाव के बाद जनता इन पर हंसेगी.
ये भी पढ़ें- BJP Mission 2024: क्या चुनाव 2024 के आगाज के साथ ही नया संकेत दे गए अमित शाह ?
पानीपत में होने वाली इस रैली का नाम गौरवशाली भारत रैली रखा गया था. जिसमें शामिल होने के लिए अनुराग ठाकुर शताब्दी ट्रेन से पानीपत पहुंचे. पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, सांसद संजय भाटिया, शहरी विधायक प्रमोद विज ने उनका स्वागत किया. इससे पहले शुक्रवार को पानीपत नई अनाज मंडी स्थित रैली स्थल पर तैयारियां पुख्ता कर दी गई थी. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री रविंदर राजू ने सभी कार्यकर्ताओं से बारीकी से जानकारी ली थी.