ETV Bharat / state

समालखा में करंट लगने से दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से झुलसे - छदिया यूसुफपुर गांव समालखा पानीपत

मंगलवार को पानीपत के समालखा में करंट की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत (two youths died in samalkha) हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

Etv Bhayouth died due to electrocution in samalkha rat
Etv Bharatyouth died due to electrocution in samalkha
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 10:09 PM IST

पानीपत: समालखा में देर शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां करंट लगने से दो सगे भाईयों की मौत (two youths died in samalkha) हो गई, जबकि दो लोग झुलस गए. दोनों मृतकों के शव को पानीपत सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. वहीं, हादसे में गंभीर रुप से झुलसे अन्य दोनों युवकों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार समालखा के छदिया यूसुफपुर गांव में 2 दिन पहले एक ट्रांसफार्मर जल गया था.

जिसको बिजली कर्मियों ने नीचे उतार कर रख दिया था. जले हुए ट्रांसफार्मर को दो सगे भाई दीपक व अनिल पुत्र आजाद सिंह और उनके साथी रामनिवास पुत्र रामधारी और नरेंद्र पुत्र देशराज बिजली निगम की लोडिंग गाड़ी में लोड कर रहे थे. चारों ने मिलकर ट्रांसफार्मर को गाड़ी में लोड किया. इसके बाद वो गाड़ी को बैक करने लगे. बैक करने के दौरान गाड़ी पीछे बिजली के पोल से जा टकराई.

बिजली के पोल से टकराने के बाद ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोलटेज की तार टूट गई और गाड़ी से टच हो गई. जिससे दोनों सगे भाई दीपक और अनिल की मौके पर ही मौत (youth died due to electrocution in samalkha) हो गई. जबकि करंट के संपर्क में आने से रामनिवास और नरेंद्र बुरी तरह झुलस गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भिजवाया.

पानीपत: समालखा में देर शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां करंट लगने से दो सगे भाईयों की मौत (two youths died in samalkha) हो गई, जबकि दो लोग झुलस गए. दोनों मृतकों के शव को पानीपत सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. वहीं, हादसे में गंभीर रुप से झुलसे अन्य दोनों युवकों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार समालखा के छदिया यूसुफपुर गांव में 2 दिन पहले एक ट्रांसफार्मर जल गया था.

जिसको बिजली कर्मियों ने नीचे उतार कर रख दिया था. जले हुए ट्रांसफार्मर को दो सगे भाई दीपक व अनिल पुत्र आजाद सिंह और उनके साथी रामनिवास पुत्र रामधारी और नरेंद्र पुत्र देशराज बिजली निगम की लोडिंग गाड़ी में लोड कर रहे थे. चारों ने मिलकर ट्रांसफार्मर को गाड़ी में लोड किया. इसके बाद वो गाड़ी को बैक करने लगे. बैक करने के दौरान गाड़ी पीछे बिजली के पोल से जा टकराई.

बिजली के पोल से टकराने के बाद ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोलटेज की तार टूट गई और गाड़ी से टच हो गई. जिससे दोनों सगे भाई दीपक और अनिल की मौके पर ही मौत (youth died due to electrocution in samalkha) हो गई. जबकि करंट के संपर्क में आने से रामनिवास और नरेंद्र बुरी तरह झुलस गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भिजवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.