पानीपत: पानीपत के निजामपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 1 पर ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 14 लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि ऑटो में बच्चों सहित 16 लोग सवार थे और ऑटो करनाल से पानीपत की ओर जा रहा था. हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए, जबकि दो लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़िए: पलवल: 3 साल के बेटे को मां से मिलाने ले जा रहा था युवक, सड़क हादसे में दोनों ने खो दी जान
आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी 14 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर की जांच शुरू कर दी है.