पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले की टीडीआई सिटी से शुक्रवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां में सीवर की सफाई (panipat sewer cleaning worker death) करने वाले 3 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई. सफाईकर्मी विक्की ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सीवर में ब्लॉकेज हो रखी है. जिसकी सफाई करने के लिए एक कर्मचारी नीचे गया, लेकिन जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो दूसरा कर्मचारी नीचे सीवर में पहुंचा.
दूसरा कर्मचारी भी जब वापस नहीं लौटा तो तीसरा कर्मचारी नीचे उतरा. काफी देर तक जब वह भी नहीं लौटा तो सीवर तोड़कर सेफ्टी बेल्ट से तीनों को बाहर निकाला और तुरंत प्रभाव से अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक मृत कर्मचारी के एक परिजन ने पूरे मामले को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्रवाई करने की मांग की है. एसएचओ मंजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि टीडीआई सिटी में केतन नाम की कंपनी ने साफ सफाई का ठेका ले रखा है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम की एसजीटी यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्र की गोली मारकर हत्या
उसी को लेकर ये कर्मचारी सफाई करने के लिए बन्द पड़े सीवर में नीचे उतरे थे. जहां एक के बाद एक तीनों वापस नहीं लौटे तो सीवरेज तोड़कर सेफ्टी बेल्ट से तीनों को बाहर निकाला. अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. एसएचओ ने बताया तीनों मृतकों में 2 की पहचान हो पाई है. वहीं पूरे मामले को लेकर जांच चल रही है. तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. एसएचओ ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर मामले में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.