ETV Bharat / state

घर में आया पेंटर चोरी कर हुआ फरार, पानीपत पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार - Panipat Latest News

पानीपत थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने हरिबाग कॉलोनी में घर पेंट करने आए पेंटर ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी का खुलासा तब हुआ जब घर वाले पेंट का काम खत्म होने के बाद सामान घर में फिर से व्यस्थित कर रहे थे. पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. (theft incident in panipat)

theft incident in panipat
पानीपत में घर में आए पेंटर ने की चोरी
author img

By

Published : May 2, 2023, 8:26 PM IST

पानीपत: हरियाणा के विभिन्न जिलों में इन दिनों आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. पानीपत थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने हरिबाग कॉलोनी में घर से नगदी और सोने के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को सोमवार को यूपी के शाहजहांपुर जिले के करदौला गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विष्णु के रूप में हुई है, जो यूपी के शाहजहांपुर जिले के करदौला का रहने वाला है. आरोपी विष्णु फिलहाल बतरा कॉलोनी में रहता है.

घर में पेंट का काम करने के दौरान दिया चोरी की वारदात को अंजाम: थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे में स्वीकार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उसने अक्टूबर 2022 में हरिबाग कॉलोनी में घर में पेंट करने का ठेका लिया था. घर में पेंट का काम मार्च तक चला. इसी दौरान आरोपी ने मौका पाकर घर में रखे सोने के जेवरात और 20 हजार रुपए चुरा लिए.

काम पूरा होने पर मकान मालिक ने सामान संभाला तो जेवरात ना मिलने पर मकान मालिक को पेंटर पर शक होने लगा. वहीं, दूसरी ओर पकड़े जाने के डर से आरोपी अपने गांव यूपी भाग गया था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चोरी सोने की 5 अंगूठी, एक चेन और सोने का एक टॉप्स अलग-अलग दिनों में एक-एक करके अज्ञात राहगीरों को बेच दिए. चोरीशुदा जेवरात बेचकर हासिल किये 1.50 लाख रुपए में से ज्यादातर पैसे उसने खाने पीने में खर्च कर दिए. इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि आरोपी विष्णु के कब्जे से बचे 40 हजार रुपए बरामद कर पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ करने के बाद आरोपी विष्णु को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये है पूरा मामला: थाना पुराना औद्योगिक में हरिबाग कॉलोनी निवासी विकास पुत्र श्याम सुंदर ने शिकायत देकर बताया था कि उसने विष्णु से अपने घर में पेंट करवाया था. पेंट का काम दीपावली के आसपास शुरू हुआ था जो काफी दिनों तक चला. 30 मार्च को उसने घर का सामान संभाला तो 5 सोने की अंगूठी, 1 सोने की चेन, एक सोने का टॉप्स नहीं मिले. ऐसे में उन्हें शक हुआ कि पेंट कर रहे युवक विष्णु ने घर से जेवरात चोरी किए हैं. विकास की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे.

ये भी पढ़ें: फोन ठीक करवाने के बहाने दुकान में घुसा चोर, आईफोन 11 लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद वारदात

पानीपत: हरियाणा के विभिन्न जिलों में इन दिनों आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. पानीपत थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने हरिबाग कॉलोनी में घर से नगदी और सोने के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को सोमवार को यूपी के शाहजहांपुर जिले के करदौला गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विष्णु के रूप में हुई है, जो यूपी के शाहजहांपुर जिले के करदौला का रहने वाला है. आरोपी विष्णु फिलहाल बतरा कॉलोनी में रहता है.

घर में पेंट का काम करने के दौरान दिया चोरी की वारदात को अंजाम: थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे में स्वीकार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उसने अक्टूबर 2022 में हरिबाग कॉलोनी में घर में पेंट करने का ठेका लिया था. घर में पेंट का काम मार्च तक चला. इसी दौरान आरोपी ने मौका पाकर घर में रखे सोने के जेवरात और 20 हजार रुपए चुरा लिए.

काम पूरा होने पर मकान मालिक ने सामान संभाला तो जेवरात ना मिलने पर मकान मालिक को पेंटर पर शक होने लगा. वहीं, दूसरी ओर पकड़े जाने के डर से आरोपी अपने गांव यूपी भाग गया था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चोरी सोने की 5 अंगूठी, एक चेन और सोने का एक टॉप्स अलग-अलग दिनों में एक-एक करके अज्ञात राहगीरों को बेच दिए. चोरीशुदा जेवरात बेचकर हासिल किये 1.50 लाख रुपए में से ज्यादातर पैसे उसने खाने पीने में खर्च कर दिए. इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि आरोपी विष्णु के कब्जे से बचे 40 हजार रुपए बरामद कर पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ करने के बाद आरोपी विष्णु को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये है पूरा मामला: थाना पुराना औद्योगिक में हरिबाग कॉलोनी निवासी विकास पुत्र श्याम सुंदर ने शिकायत देकर बताया था कि उसने विष्णु से अपने घर में पेंट करवाया था. पेंट का काम दीपावली के आसपास शुरू हुआ था जो काफी दिनों तक चला. 30 मार्च को उसने घर का सामान संभाला तो 5 सोने की अंगूठी, 1 सोने की चेन, एक सोने का टॉप्स नहीं मिले. ऐसे में उन्हें शक हुआ कि पेंट कर रहे युवक विष्णु ने घर से जेवरात चोरी किए हैं. विकास की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे.

ये भी पढ़ें: फोन ठीक करवाने के बहाने दुकान में घुसा चोर, आईफोन 11 लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.