ETV Bharat / state

पानीपत में चोरों ने पुलिस के घर लगाई सेंध: पुलिस लाइन के 2 मकानों से जेवरात और 4 लाख कैश ले उड़े चोर - Police Station Sector 29 in Panipat

पानीपत पुलिस लाइन में चोरों ने पुलिसकर्मियों (theft in panipat police line) के दो मकानों को निशाना बनाया है. चोर यहां से सोने चांदी के जेवरात के साथ ही करीब 4 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

theft in panipat police line panipat Police Station Sector 29 in Panipat
theft in panipat police line: पानीपत में चोरों ने पुलिस के घर लगाई सेंध: पुलिस लाइन के 2 मकानों से जेवरात और 4 लाख कैश ले उड़े चोर
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 3:23 PM IST

पानीपत: शहर में आमजन को सुरक्षा और सहयोग का भरोसा दिलाने वाली पुलिस खुद ही बदमाशों से सुरक्षित नहीं है. जहां प्रदेश में बेखौफ बदमाश पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं वहीं चोरों ने पानीपत में पुलिसकर्मियों के मकान (police line panipat) में ही सेंध लगा दी. बड़ी बात यह है कि चोरों ने पुलिस लाइन के दो मकानों को (theft in panipat) निशाना बनाया है. चोर यहां से 60 तोला सोना और लगभग 4 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए. पुलिस इस घटना को तो स्वीकार कर रही है लेकिन चोरी कितने की हुई है, इस बारे में बताने से बच रही है.

सेक्टर 29 थाने के (Police Station Sector 29 in Panipat) SHO मंजीत मोर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि चोरी हुई है, मगर कितने रुपए की नकदी और जेवरात चोरी हुए हैं, इसकी उन्हें अभी जानकारी नहीं है. पुलिस ने खुद की किरकिरी से बचने के लिए fir की जानकारी सार्वजनिक नहीं की. मीडिया तक मामला पहुंचने के बाद एफआईआर की जानकारी ऑनलाइन दिखाई गई. जानकारी के अनुसार थाना चांदनीबाग थाने के ASI के मकान से 40 तोला सोना, 3.75 लाख कैश चोरी हुआ है.

ASI कृष्ण कुमार ने बताया कि वह जींद के सिवाह गांव का रहने वाला है. अभी वह परिवार सहित पुलिस लाइन के मकान नंबर 151 में रहता है. उसके मकान में 23 दिसंबर को चोरी हो गई. सूचना मिलने पर वह मकान में पहुंचा, तो मेन गेट का लॉक खुला हुआ था और अंदर के कमरों के ताले भी टूटे हुए थे. घर की अलमारी का सारा सामान, कपड़े बिखरे हुए थे. उन्होंने कहा कि अलमारी में रखे 3.75 लाख कैश, 10 तोला सोने की चेन, लॉकेट, 15 तोले के 3 कड़े, 3 तोले का नेकलेस, 3 तोले का मगंलसूत्र चोरी हो गए.

पढ़ें: पानीपत में ठेकेदार की हत्या: परशुराम कॉलोनी में पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

चोर इसके साथ बच्चे की सोने की चेन, 12 सोने की अगूंठियां, चेन लॉकेट, 5 जोड़ियां झुमके, सोने के घुंघरू व करीब 1 किलो चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए. वहीं दूसरी चोरी SP कार्यालय में तैनात ASI बिजेंद्र सिंह के मकान पर हुई. वह जींद जिले के भंडेरी गांव का रहने वाला है. अभी वह पानीपत पुलिस लाइन के मकान नंबर 102/D में परिवार सहित रहता है. 24 दिसंबर को वह अपनी बेटी की गोद भरवाई रस्म के लिए गांव गया हुआ था.

पढ़ें: फरीदाबाद में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, बाल रोग विशेषज्ञ बनकर इलाज कर रहा था आरोपी

जब वह 26 दिसंबर की सुबह वापस लौटा तो उसने देखा कि गेट का कुंडा टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ है. उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से एक सोने की कंठी, 3 सोने की अंगूठियां, बालियां, मगंलसूत्र, गलसरी, दो जोड़ी झुमके, नथ-टीका चोरी कर ले गए हैं. इस सामान का वजन करीब 20 तोला था. इसके अलावा 700 ग्राम वजनी चांदी के जेवरात और 6 हजार 500 रुपए की नकदी भी चोरी हुई है. पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

पानीपत: शहर में आमजन को सुरक्षा और सहयोग का भरोसा दिलाने वाली पुलिस खुद ही बदमाशों से सुरक्षित नहीं है. जहां प्रदेश में बेखौफ बदमाश पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं वहीं चोरों ने पानीपत में पुलिसकर्मियों के मकान (police line panipat) में ही सेंध लगा दी. बड़ी बात यह है कि चोरों ने पुलिस लाइन के दो मकानों को (theft in panipat) निशाना बनाया है. चोर यहां से 60 तोला सोना और लगभग 4 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए. पुलिस इस घटना को तो स्वीकार कर रही है लेकिन चोरी कितने की हुई है, इस बारे में बताने से बच रही है.

सेक्टर 29 थाने के (Police Station Sector 29 in Panipat) SHO मंजीत मोर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि चोरी हुई है, मगर कितने रुपए की नकदी और जेवरात चोरी हुए हैं, इसकी उन्हें अभी जानकारी नहीं है. पुलिस ने खुद की किरकिरी से बचने के लिए fir की जानकारी सार्वजनिक नहीं की. मीडिया तक मामला पहुंचने के बाद एफआईआर की जानकारी ऑनलाइन दिखाई गई. जानकारी के अनुसार थाना चांदनीबाग थाने के ASI के मकान से 40 तोला सोना, 3.75 लाख कैश चोरी हुआ है.

ASI कृष्ण कुमार ने बताया कि वह जींद के सिवाह गांव का रहने वाला है. अभी वह परिवार सहित पुलिस लाइन के मकान नंबर 151 में रहता है. उसके मकान में 23 दिसंबर को चोरी हो गई. सूचना मिलने पर वह मकान में पहुंचा, तो मेन गेट का लॉक खुला हुआ था और अंदर के कमरों के ताले भी टूटे हुए थे. घर की अलमारी का सारा सामान, कपड़े बिखरे हुए थे. उन्होंने कहा कि अलमारी में रखे 3.75 लाख कैश, 10 तोला सोने की चेन, लॉकेट, 15 तोले के 3 कड़े, 3 तोले का नेकलेस, 3 तोले का मगंलसूत्र चोरी हो गए.

पढ़ें: पानीपत में ठेकेदार की हत्या: परशुराम कॉलोनी में पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

चोर इसके साथ बच्चे की सोने की चेन, 12 सोने की अगूंठियां, चेन लॉकेट, 5 जोड़ियां झुमके, सोने के घुंघरू व करीब 1 किलो चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए. वहीं दूसरी चोरी SP कार्यालय में तैनात ASI बिजेंद्र सिंह के मकान पर हुई. वह जींद जिले के भंडेरी गांव का रहने वाला है. अभी वह पानीपत पुलिस लाइन के मकान नंबर 102/D में परिवार सहित रहता है. 24 दिसंबर को वह अपनी बेटी की गोद भरवाई रस्म के लिए गांव गया हुआ था.

पढ़ें: फरीदाबाद में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, बाल रोग विशेषज्ञ बनकर इलाज कर रहा था आरोपी

जब वह 26 दिसंबर की सुबह वापस लौटा तो उसने देखा कि गेट का कुंडा टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ है. उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से एक सोने की कंठी, 3 सोने की अंगूठियां, बालियां, मगंलसूत्र, गलसरी, दो जोड़ी झुमके, नथ-टीका चोरी कर ले गए हैं. इस सामान का वजन करीब 20 तोला था. इसके अलावा 700 ग्राम वजनी चांदी के जेवरात और 6 हजार 500 रुपए की नकदी भी चोरी हुई है. पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.