ETV Bharat / state

पानीपत: मंदिर को भी नहीं बख्शा, चोरों ने छत्र और दानपात्र पर किया हाथ साफ - panipat news

चोरों ने पानीपत के प्राचीन देवी मंदिर को भी नहीं बख्शा. चोरी मंदिर से प्राचीन मूर्ति का चांदी का छत्र चुरा कर ले गए. इतना ही नहीं, चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र से भी करीब 1 लाख रुपये निकाल लिए.

theft in ancient temple of panipat
theft in ancient temple of panipat
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 2:58 PM IST

पानीपत: जिले का क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला पानीपत देवी मूर्ति कॉलोनी से सामने आया है. यहां चोरों ने प्राचीन देवी मंदिर को भी नहीं बख्शा. चोरी मंदिर से प्राचीन मूर्ति का चांदी का छत्र चुरा कर ले गए.

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 3:30 बजे चोर ग्रिल के रास्ते से मंदिर में घुसे और माता के छत्र को चुराने के बाद वहां रखा अन्य चांदी का सामान भी चोरी कर ले गए. इतना ही नहीं, चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र से भी करीब 1 लाख रुपये निकाल लिए.

ये भी पढे़ं- चोर ने साईं मंदिर में पहले दिखाई भक्ति, फिर चोरी कर ले गए छतर और चरण पादुका

मंदिर के मैनेजर अनुराग ने बताया कि संध्या की आरती के बाद वो मंदिर बंद करके चले गए थे और सुबह जब आकर मंदिर खोला गया तो मंदिर में माता का छत्र और अन्य चांदी का सामान गायब था और दानपात्र के ताले भी टूटे हुए थे.

मामले की सूचना मंदिर प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने एसएफएल की टीम को मौके पर बुलाकर मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पानीपत: जिले का क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला पानीपत देवी मूर्ति कॉलोनी से सामने आया है. यहां चोरों ने प्राचीन देवी मंदिर को भी नहीं बख्शा. चोरी मंदिर से प्राचीन मूर्ति का चांदी का छत्र चुरा कर ले गए.

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 3:30 बजे चोर ग्रिल के रास्ते से मंदिर में घुसे और माता के छत्र को चुराने के बाद वहां रखा अन्य चांदी का सामान भी चोरी कर ले गए. इतना ही नहीं, चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र से भी करीब 1 लाख रुपये निकाल लिए.

ये भी पढे़ं- चोर ने साईं मंदिर में पहले दिखाई भक्ति, फिर चोरी कर ले गए छतर और चरण पादुका

मंदिर के मैनेजर अनुराग ने बताया कि संध्या की आरती के बाद वो मंदिर बंद करके चले गए थे और सुबह जब आकर मंदिर खोला गया तो मंदिर में माता का छत्र और अन्य चांदी का सामान गायब था और दानपात्र के ताले भी टूटे हुए थे.

मामले की सूचना मंदिर प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने एसएफएल की टीम को मौके पर बुलाकर मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.