पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में महिला चोर का गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. इन महिलाओं को देखकर बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि ये चोरी की वारदातों को भी अंजाम दे सकती है. दरअसल, ये महिलाएं महंगे कपड़े और आभूषण पहनकर वारदात को अंजाम देने के लिए निकलती हैं. ऐसा ही ताजा मामला पानीपत से सामने आया है. पानीपत इंसार बाजार में रोहणी ज्वेलर्स को इन शातिर महिलाओं ने निशाना बनाया है.
ये महिलाएं बीती 5 मई को गहने खरीदने के बहाने से ज्वेलर्स के पास पहुंची. जहां शातिर तीनों महिलाओं ने ज्वेलर्स को अलग-अलग डिजाइन के गहने दिखाने की बात कही. इन महिलाओं का मकसद गहने खरीदना नहीं, बल्कि ज्वेलर का ध्यान भटकाना था. ताकि ये अपने इरादों में कामयाब हो सके. जैसे ही ज्वेलर दूसरे डिजाइन के गहने लेने के लिए इधर उधर मूवमेंट करता है, तो शातिर महिला दो सोने के कंगन चुरा लेती है.
ज्वेलर सुनील ने बताया कि दुकान में चोरी तो 5 मई को हुई है, लेकिन जब उन्होंने अपना स्टॉक चेक किया तो दो सोने के कंगन कम मिले. जिसके बाद उन्होंने शक के आधार पर दुकान में लगा सीसीटीवी चेक किया. तो 5 मई के सीसीटीवी फुटेज में वो दोनों महिलाएं गहने चुराती हुई नजर आती हैं. ज्वेलर ने बताया कि करीब 6.5 तोले सोने के कंगन थे. जिनकी कीमत करीब साढ़े 4 लाख थी. ज्वेलर ने बताया कि महिलाएं अच्छे घर की और पढ़ी-लिखी लगती हैं.
ये भी पढ़ें: 25 साल से मंदिर में चल रहा सरकारी स्कूल, एक ही हॉल में लगती हैं पांच क्लास, शौचालय तक की सुविधा नहीं
महिलाएं दिखने में ग्रामीण परिवेश की लग रही थी. पीड़ित ज्वेलर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्होंने तीन महिलाओं के खिलाफ सिटी थाने में शिकायत दे दी है. वहीं, पुलिस ने बताया कि उनके पास चोरी के मामले की शिकायत आई है. उन्होंने इस संबंध में सीसीटीवी भी देख लिया है. पुलिस ने कहा कि महिलाओं को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उनके पास से गहने भी रिकवर किए जाएंगे. उन्होंने तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.