पानीपत: शहर की अशोक विहार कॉलोनी में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे को कुछ युवकों ने जबरदस्ती शराब पिला दी जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और फिर उसे अस्पताल में भर्ती करवा गया.
पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि शाम के वक्त उनका बच्चा बाहर खेलने गया और थोड़ी देर बाद जब एक सार्वजनिक शौचालय में पेशाब करने गया तो वहां कुछ युवकों ने उसे पकड़ कर जबरन शराब पिला दी और मना करने पर उससे युवकों ने मारपीट की और जबरन उसे शराब पिला दी.
ये भी पढ़ें: सिरसा: नशा मुक्ति अभियान के तहत फिट सिरसा हिट सिरसा कार्यक्रम का आयोजन
नशे की हालत में बच्चा किसी तरह घर पहुंचा और अपने परिजनों आपबीती बताई. शराब पीने की वजह से तीसरी कक्षा के छात्र की हालत खराब होने लगी तो परिजन उसे लेकर सामान्य अस्पताल आए जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नशा मुक्ति के नाम पर 37 लोगों के साथ होती थी बर्बरता, पीड़ितों की दास्तां सुन रौंगटे खड़े हो जाएंगे
सुनने में ये जितनी छोटी सी बात लग रही है उतनी है नहीं, क्योंकि जिस तरह सरेआम कुछ युवक के एक छोटे से बच्चे को नशीला पदार्थ पिला देते हैं इससे साफ जाहिर होता है इन नशे के सौदागरों को किसी का भी खौफ नहीं है और ये बाकी बच्चों को भी नशे की लत से जोड़ना चाहते हैं.