पानीपत: एक बार फिर से खाकी पर संगीन आरोप लगे हैं. मामला वर्दी का गलत इस्तेमाल करते हुए थर्ड डिग्री टॉर्चर और झूठे केस में फंसा कर पैसे वसूलने के आरोप से जुड़ा है. जिसको लेकर पीड़ित पक्ष के साथ मिलकर दर्जनों लोगों ने लघु सचिवालय के सामने किला थाना के एसएचओ से लेकर पूरे स्टाफ का पुतला फूंका और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई.
किला थाना पुलिस का पुतला फूंक रहे नसीफ और रमजानी ने सीआईए-2 पुलिस पर आरोप लगाया कि बिना किसी आरोप के सीआईए-2 पुलिस ने उन्हें उठाकर उनको थर्ड डिग्री टार्चर किया और झूठे केस में फंसाकर 6 लाख रुपए की मांग की, बाद में सौदा 4 लाख रुपए में तय हुआ. उसके बाद पीड़ित पक्ष ने परेशान होकर 3 लाख 60 हजार रुपए पीड़ित पक्ष ने पुलिस के मुखबिर को दे दिए और 40 हजार रुपए बाद में देने की बात कही.
पुलिस का मुखबिर जैसे ही 40 हजार रुपए लेने पहुंचा तो 40 हजार रुपए देकर पीड़ित पक्ष ने उसका वीडियो बना लिया. उसके बाद पीड़ित पक्ष ने मौके पर पैसे लेने आये युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
अब पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पकड़े गए युवक को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि किला थाना पुलिस उन्हें ही परेशान कर रही है. इसलिए परेशान होकर परिवार ने पुलिस का पुतला फूंका ओर नारेबाजी की. वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.