पानीपत : विश्व हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रमुख और एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य बुधवार को पानीपत में थे. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से खालिस्तान मूवमेंट को देश में हवा दी जा रही है. इसके साथ ही भारत की शांति भंग करने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं. उन्होंने दावा किया कि पिछले दिनों धर्मशाला में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए. साथ ही हिमाचल को खालिस्तान बनाने की बात तक कही गई. ऐसे में इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की जरूरत है.
खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ टाडा जैसा कानून : उन्होंने कहा कि विदेश में बैठकर गुरपतवंत सिंह पन्नू देश में खालिस्तानी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. विश्व हिंदू तख्त इसका मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिशें कर रहा है. वीरेश शांडिल्य ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह करते हुए खालिस्तान और भिंडरावाला समर्थकों के खिलाफ सख्त कानून पारित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह देश को एक सूत्र में बांधकर रखने का काम कर रहे हैं. देश की एकता और अखंडता को मजबूत कर रहे हैं. धारा 370 हटाने, तीन तलाक रोकने के लिए कानून की तर्ज पर खालिस्तानी कट्टरपंथियों, हिंदू-सिख भाईचारे को खत्म करने की कोशिश करने वालों और भिंडरावाले समर्थकों के खिलाफ राजद्रोह, पोटा या टाडा जैसा कानून लाया जाए. अगर ऐसा कानून आएगा तो देश के खिलाफ साज़िशें कर रहे ऐसे लोगों पर लगाम लगेगी.
श्री राम मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाएंगे : उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए रथ यात्रा शुरू करने की बात भी कही. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू तख्त 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाएगा.
ये भी पढ़ें : जानें कौन हैं गुरुपतवंत सिंह पन्नू जिसकी 'ढाल' बना अमेरिका