पानीपत: जिले में 12 वीं में पढ़ने वाले एक छात्र का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ (Dead Body On Railway Track In Panipat) है. राहगीरो ने शव मिलने की सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी. मृतक की शिनाख्त अनिल के रुप में हुई है. वह गांव बरसत का रहने वाला है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल के शव गृह में रखवाया. बाद में पुलिस ने इस मामले की सूचना अनिल के परिवार वालों को दी है.
जीआरपी के सब इंस्पेक्टर ऋषि ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह फोन आया था की कोतवाली के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा है. सब इंस्पेक्टर ऋषि मौके पर पहुंचे. मृतक की जेब से मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त हो पाई है. वहीं जीआरपी पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को सिविल हॉस्पिटल के शव गृह में रखवा दिया है. जहां पर उसका पोस्टमार्टम होगा. वही सब इंस्पेक्टर ऋषि का कहना है कि आगे की कार्रवाई अमल में ला दी गई है.
मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज अनिल किसी काम से घरौंडा आया था लेकिन वापस नहीं पहुंचा. काफी देर बाद भी उसके ना घर ना पहुंचने पर हमने हर जगह उसकी तलाश शुरू कर दी. आज सुबह पुलिस द्वारा उन्हें सूचना दी गई और वह मौके पर पहुंचे हैं.परिजनों ने बताया कि मृतक अनिल कि न तो किसी के कोई दुश्मनी है ना ही वह किसी प्रकार का कोई नशा करता है.
ये भी पढ़ें- नूंह में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP