पानीपत: पुलिस द्वारा रोजाना चालान काट जाने से नाराज सनोली रोड के दुकानदारों ने जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. जिसके चलते वहां काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही. सनोली रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सुनील चावला ने बताया कि पुलिस कर्मचारी चौक पर खड़े होकर वाहनों के चालान काटने शुरू कर देते हैं.
इस चालान के चलते ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाते और उनकी दुकानदारी प्रभावित होती है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पहले ही दुकानदार मंदी की मार झेल रहे हैं. ऊपर से इस चालान की वजह से ग्राहक नहीं आ रहे हैं. दुकानदारों का कहना था कि इस संबंध में कई बार वह विधायक एवं पुलिस प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं.
लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. नाराज दुकानदारों ने कहा कि यदि जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो अपनी दुकानें बंद कर चाबियां प्रशासन को सौंप देंगे. वे पुलिस की मनमानी अब सहन नही करेंगे. उन्होनें कहा कि पुलिस अपने बर्ताव को बदले नहीं तो वह सड़को पर उतरने को मजबूर होंगे.
ये भी पढ़ें- बरोदा विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 नवंबर को वोटिंग