पानीपत: सांसद संजय भाटिया ने कहा कि देश के अंदर सात टेक्सटाइल पार्क बनने जा रहे हैं और टेक्सटाइल में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर होते हैं. इसलिए उनका प्रयास रहेगा कि पानीपत के अंदर भी एक टेक्सटाइल पार्क बने और इसके लिए वह पूरी मेहनत करेंगे ओर पूरी ताकत लगा देंगे. जिसके चलते पानीपत एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन से भी उनकी बात हो चुकी है.
काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों के बारे में उन्होंने कहा कि वो किसानों को मना रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं. काफी हद तक किसान समझ भी चुके हैं. कॉफी किसानों को लगता भी है कि इसमें कुछ भी काला नहीं है.
सांसद ने कहा कि फिर भी किसान जो सुधार चाहते हैं वो करने को तैयार हैं. मोदी जैसा व्यक्ति जिन्होंने अपने परिवार की भी चिंता नहीं की, तो वो किसान मजदूर व गरीब का बुरा सोच भी नहीं सकते.
ये भी पढ़ें: सांसद संजय भाटिया के बेटे का किसानों ने किया घेराव, माइक थमा कर माफी भी मंगवाई
दिग्विजय चौटाला ने कहा था कि सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि दिग्विजय को भी पता नहीं कि इस कानून में काला क्या है. उन्होंने सिर्फ किसानों का समर्थन किया है, लेकिन आज तक ये बात नहीं बताई कि जो कृषि कानून है उसके अंदर क्या काला है. कौन सी ऐसी ताकतें हैं जो किसानों को बरगलाने का कार्य कर रही हैं और कौन से ऐसे संगठन हैं, जो उन्हें सरकार की बात मानने नहीं दे रहे.
ये भी पढ़ें: आम बजट-2021 से देश का समग्र विकास होगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी: बीजेपी सांसद