पानीपत: शहर के समालखा मार्केट कमेटी के चेयरमैन ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की. पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन में व्यापार में नुकसान होने के चलते काफी तनाव में था. जिसके बाद उसने खुद को रिवॉल्वर से गोली मार ली. पुलिस ने मृतक हरपाल के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि देर रात समालखा मार्किट कमेटी के चेयरमैन हरपाल ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को घर में ही गोली मार ली. जिसके बाद परिजनों को सुबह पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि समालखा के गांव जौरासी के हरपाल जो मार्केट कमेटी के चेयरमैन थे. लॉकडाउन के कारण प्रॉपर्टी में हुए नुकसान के चलते मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसके चलते उसने खुद को गोली मार ली और आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और 174 की कार्रवाई अमल में लाई गई है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: पैसों से भरा पर्स लौटाकर पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल