पानीपत: धर्मगढ़ डेरा बाजीगर गांव के पास बाइक सवार मां-बेटे को फॉर्च्यूनर कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में बाइक पर सवार दोनों मां-बेटे की मौत हो गई. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा. मृतक महिला के बेटे भीम ने बताया कि वो धर्मगढ़ गांव के रहने वाले हैं. बुधवार की रात उसका भाई बिट्टू (28 साल) और मां लाजवंती (56 साल) बाइक पर सवार होकर मोरमाजरा दवाई लेने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में सड़क हादसा: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, ऑटो चालक की मौत
मृतक के भाई के मुताबिक उनके पीछे वो भी दूसरी बाइक पर जा रहे थे. देर रात जब वो दवाई लेकर वापस आ रहे थे. तब डेरा पुरबिया के पास धर्मगढ़ की ओर से आ रही फॉर्च्यूनर कार ने उसके भाई की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों एक बार हवा में उछले और फिर सड़क पर आ गिरे. जब उन्हें उठाया, तो दोनों की मौत हो चुकी थी. हादसे को देख राहगीर घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए.
इतने में कार चालक मौके का फायदा उठा कर कार को वहीं छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने मामले की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में ले कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.