पानीपत: असंध रोड पानीपत में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सवारी बैठाने के चक्कर रोडवेज बस से आगे निकलने के लिए रॉन्ग साइड में बस दौड़ा रहे निजी बस चालक की गलती से एक बच्चे की जान पर बन गई. दौड़ कर सड़क पार कर रहे बच्चे को बस ने टक्कर मार दी. गनीमत रही की बच्चा बस के नीचे आते-आते बच गया.
ये भी पढ़ें: पानीपत में सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, 1 की मौत, 2 की हालत नाजुक
बच्चा बस की टक्कर लगते ही अचेत हो गया. यह सारा मामला सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. राहगीरों द्वारा अचेत अवस्था में बच्चे को उठाकर तुरंत असंध रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस समेत ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक, हादसा असंध रोड पर दो नहरों के बीच का है. जहां जींद जाने वाली सवारियों को बस में बैठाने के चक्कर में रोडवेज बस और प्राइवेट बस साथ-साथ चल रही थी. जल्दबाजी में प्राइवेट बस चालक ने रोडवेज की बस से आगे निकालने के लिए अपनी बस को उलटा साइड में दौड़ा दिया. इसी दौरान वहां से एक 10 साल का बच्चा सड़क पार कर रहा था. जल्दबाजी के चलते निजी बस चालक गति को कंट्रोल नहीं कर पाया. जिसके बाद उसने सीधा बच्चे को टक्कर मार दी.
टक्कर लगने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर और बस दोनो को कब्जे में ले लिया. हादसे में घायल बच्चे की पहचान ज्योति नगर निवासी विक्रम पुत्र कैलाश के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Karnal: करनाल में बाइक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, जन्मदिन की पार्टी में जा रहे मां-बेटे की मौत