पानीपत: वॉटर कूलर से पानी भरने के लिए घर से मिकली 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत की गई. मासूम बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे पानीपत PGI से खानपुर PGI रेफर किया गया है.
वॉटर कूलर से पानी भरने निकली थी मासूम
इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हरिनगर से सामने आई है. जहां 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. जिस वक्त दुष्कर्म किया गया उस वक्त बच्ची घर के पास बने वॉटर कूलर से पानी भरने के लिए निकली थी. जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की.
खानपुर PGI किया गया रेफर
मेडिकल में मासूम के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है. दुष्कर्म के बाद से आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं मासूम की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे पानपीत PGI से खानपुर PGI रेफर किया गया है.