पानीपत: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की खबरें तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन पानीपत में स्वास्थ्य कर्मियों की हिम्मत ने एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जान बचा ली. दरअसल शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को एक फोन आया कि अहर गांव में एक महिला की डिलीवरी होने वाली है.
ये भी पढ़ें: पानीपत: कूड़ा अलग करने के लिए 27 करोड़ का टेंडर जारी, मेयर को नहीं जानकारी
जिसके बाद एंबुलेंस महिला को लेकर अस्पताल की तरफ आ रही थी इसी दौरान बीच रास्ते महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उस समय तुरंत कोई ना कोई कदम उठाना जरूरी था. महिला की हालत बगड़ती देख एंबुलेंस चालक ने टोल प्लाजा के पास एंबुलेंस को सड़क किनारे लगाया और महिला की सुरक्षित डिलीवरी करा दी.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर कम माप से ग्राहक परेशान, अधिकारी कह रहे हैं सभी ईमानदार, देखिए ये रिपोर्ट
डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा का बीपी बढ़ गया ऐसे में स्वास्थकर्मियों ने बिना रिस्क लेते हुए आनन-फानन में महिला को पानीपत के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर महिला का इलाज शुरू कर दिया गया. फिलहाल जच्चा-बच्चा की स्थिति ठीक बताई जा रही है.