पानीपत: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि से जुड़े तीनों विधेयकों पर हरियाणा में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. पानीपत में बुधवार को यूथ कांग्रेस की ओर से किसान ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाज की.
इस रैली को यूथ कांग्रेस को दिल्ली लेकर जाना है, जिसको पानीपत में पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बेरिकेडिंग की, लेकिन यहां पर यूथ कांग्रेस ने धक्का मुक्की शुरू कर दी. इस भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ा.
पुलिस को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन चला दी. इस दौरान पुलिस ने कई यूथ कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में भी लिया. जिसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा रोष है.
ये भी पढे़ं:-कृषि मंत्री जेपी दलाल ने फसलों की MSP बढ़ाने का किया स्वागत