पानीपत: पानीपत के जीटी रोड स्थित सेक्टर 18 के कट को प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है. जिसे लेकर स्थानीय निवासियों में खासी नाराजगी है. बुधवार को स्थानीय लोगों ने सेक्टर 18 का कट खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने टोल कर्मियों और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं स्थानीय लोगों के प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उतरे.
सेक्टर 18 निवासी और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस रास्ते से सेक्टर 18, सेक्टर 13-17 और अंसल के निवासी गुजरते हैं, लेकिन रास्ता बंद होने की वजह से उन्हें अब टोल टैक्स देकर अपने घर जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि रास्ता बंद हो जाने उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस कट को खोला जाए.
ये भी पढ़िए: कैथल: बीजेपी विधायक लीलाराम समर्थक और पीटीआई टीचर्स के बीच हुई झड़प
वहीं स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि प्रसाशन और एलएनटी की मिलीभगत से ये कट बंद किया गया हैं. जिसका सभी सेक्टर वासी विरोध करते हैं.