समालखा: पानीपत जिले के समालखा हल्के में बिजली विभाग ने डिफॉल्टरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. समालखा में 186 ऐसे डिफॉल्टर है जो बिजली के बिल नहीं भर रहे हैं. जिन पर बिजली विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. सभी डिफॉल्टर्स के ऊपर 1 करोड़ 86 लाख रुपए बनता का बिल बनता है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के दो जिलों में इंटरनेट बैन बढ़ाया गया, तीन में किया बहाल
विभाग ने कार्रवाई करते हुए 34 बिजली के मीटर उखाड़ लिए हैं. 4 लोगों से एक लाख 22 हजार रुपये वसूल किए हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा जो भी डिफॉल्टर है उन पर कार्रवाई की जाएगी और बिल नहीं भरने पर उनके बिजली के मीटर उखाड़े जाएंगे.
ये भी पढ़िए: देशव्यापी चक्का जाम की तैयारियों में जुटे झज्जर के किसान