पानीपत: समालखा में विजिलेंस की टीम ने पब्लिक हेल्थ कार्यालय के एसडीओ और जेई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसडीओ और जेई ने बिल पास करने की एवज में ठेकेदार से 2 लाख रुपये की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना विजिलेंस विभाग को दी. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने एक लाख बीस हजार रुपये की राशि के साथ आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
विजिलेंस इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि चुलकाना गांव के ठेकेदार ने उनके कार्यालय में आ कर शिकायत दी थी कि वो गांव में सीवर और पाइप लाइन का टेंडर लेता है. समालखा में तैनात एसडीओ और जेई बिल पास करने की एवेज में उससे रुपये की मांग कर रहे हैं. शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने तुरंत टीम का गठन किया. ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर कार्रवाई की गई. इसके बाद एसडीओ सूबे सिंह और जेई श्याम लाल को 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया.
आपको बता दे कि शिकायतकर्ता ठेकेदार का भाई भी ठेकेदार था. जिसकी कोरोना काल में मौत हो गई थी. भाई के देहांत के बाद वो अपने भाई के काम को संभालने लगा. करीब 80 से 85 लाख की पेमेंट होनी थी. इसमें से करीब 25 लाख रुपये खाते में आ चुके हैं. बाकी पेमेंट पर एसडीओ और जेई की नजर थी. विजिलेंस की टीम के मुताबिक दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया है. अब पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. समालखा पुलिस के मुताबिक आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.