पानीपत: पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कोरोना महामारी के दौरान कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर होने वाले साइबर अपराधों के प्रति जागरुक होकर इस प्रकार की धोखाधडी से बचने की हिदायत दी है. उन्होंने बताया कि इस महामारी में एक तरफ जहां लोग अपनी जान को सुरक्षित रखने के लिए जुझ रहे है, वहीं कुछ गलत प्रवृति के लोग धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहे है.
इस कठिन समय में साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का नया तरीका अपनाते हुए कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड करना शुरु कर दिया. जिसमें वह वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर नादान लोगों को बहला फुसलाकर खाते से पैसे उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आप को फोन करके वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहे तो उसके झांसे मे ना आए. किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा ना करें.
ये भी पढ़िए: राहत की खबर: हरियाणा में बढ़ी कोरोना से ठीक होने की दर, देखिए आपके जिले में कैसे हैं हालात
यहां करें शिकायत
उन्होंने कहा कि नागरिक अपने मोबाइल पर प्राप्त हुए ओटीपी को किसी भी व्यक्ति के साथ साझा ना करें. अगर आप का ओटीपी साइबर ठगों के पास पहुंच गया तो काफी आर्थिक नुकसान झेलना पडेगा. यदि कोई भी व्यक्ति आपको फोन करके वैक्सीन के नाम पर आप के बैंक खातों क्रेडिट या डैबिट कार्ड संबंधित कोई भी जानकारी मांगता है, तो तुरंत काल को डिसक्नेकट कर दे और इसकी शिकायत साइबर क्राइम से संबंधित वेबसाइट cybercrime.gov.in पर करे.
'सावधान रहें, जागरुक रहें'
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने बताया कि साइबर अपराधों से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है, वो है इसके प्रति जागरुक होना. साइबर अपराधों के प्रति जागरुक होकर आप अपने साथ-साथ अपने साथियों को भी साइबर अपराध का शिकार होने से बचा सकते हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में कोरोना मरीज की मौत पर आपे से बाहर हुए परिजन, डॉक्टर की गर्दन पर रख दिया चाकू