पानीपत: जिले में नकली एएसआई बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है. पानीपत पुलिस ने 10 अलग-अलग लोगों के साथ ठग करने वाले दो आरोपियों की धरपकड़ की है.
नकली एएसआई बनकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
दोनों आरोपियों की पहचान संजय और अंकित नाम से हुई है. आपको बता दें कि आरोपी नकली एएसआई बनकर होमगार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा देते थे. इस गिरोह मे शामिल अंकित नाम का आरोपी आर्दश कॉलोनी सफीदों आईजी का फर्जी पीए बनकर लोगों का इंटरव्यू लेता था और बाद मे इंटरव्यू मे फेल होने की बात बोलकर दोनों आरोपी पैसे ठगने की वारदात को अंजाम देते थे.
लोगों से बोलते थे ये झूठ
रिमांड के दौरान पुलिस को पूछताछ मे पता चला कि आरोपियों ने 10 लोगो से पैसे ठग चुके थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हरियाणा पुलिस एएसआई रैंक की एक नकली वर्दी और एक लाख 10 हजार रुपये की नगदी बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय साल 2012 मे जिला पानीपत मे होमगार्ड की नौकरी करता था. आरोपी करीब 2 साल पहले मधुबन करनाल से एएसआई रैंक की एक नकली वर्दी खरीद कर लाया था और लोगों को अपने आप को हरियाणा पुलिस मे एएसआई के पद पर कार्यरत होने की बात कहते थे.
नौकरी लगवाने के बदले में लेता था डेढ़ लाख रुपये
आपको बताते चलें कि 18 सितंबर 2019 को बलकार नाम के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक साल पहले आरोपी संजय ने मुझे हरियाणा पुलिस में एएसआई और उच्च अधिकारियों से जान-पहचान होने की बात बताई थी. संजय ने पीड़ित व्यक्ति को होमगार्ड की नौकरी लगवाने की बात कही थी और बदले में डेढ़ लाख रूपये देने की बात हुई थी.
फर्जी इंटरव्यू लेकर करते थे रिजेक्ट
उसने संजय पर भरोसा कर उसे डेढ़ लाख रूपये दे दिए. व्यक्ति का फर्जी इंटरव्यू भी हुआ. नौकरी नहीं मिलने पर जब उसने आरोपी संजय से संपर्क किया तो उसने कहा कि तुम इंटरव्यू मे फेल हो गए हो. इसके बाद उसने संजय व अंकित के बारे जानकारी जुटाई तो पता चला कि संजय हरियाणा पुलिस में नकली एएसआई है और अंकित नाम का आरोपी फर्जी आईजी का पीए है.
आरोपियों से पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इन आरोपियों से पूछताछ जारी है.