ETV Bharat / state

पानीपत में सवा 4 लाख रुपये की अफीम सहित पंजाब निवासी दो तस्कर गिरफ्तार - पानीपत में अफीम पकड़ी

Panipat Crime News: पानीपत पुलिस की सीआईए-3 टीम ने करीब सवा 4 लाख रुपये की 1 किलो 3 ग्राम अफीम (मादक पदार्थ) सहित पंजाब निवासी ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर को गिरफ्तार किया है.

panipat drug caught
panipat drug caught
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 10:47 PM IST

पानीपत: जिला पुलिस की सीआईए-3 टीम ने जीटी रोड पर सिवाह के पास पंजाब नंबर के ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर को 1 किलो 3 ग्राम अफीम सहित (panipat drug caught) काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. बरामद अफीम की कीमत करीब सवा 4 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी अफीम को पंजाब में लेकर जा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरदेव सिंह पुत्र गुरजेंट सिंह निवासी रेऔंद खुर्द व यादवेंद्र पुत्र बल्लम सिंह निवासी मगनिया मानसा पंजाब के रूप में हुई.

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान शनिवार को जीटी रोड पर सिवाह के पास मौजूद थी. टीम को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब नंबर का एक ट्रक रोहतक, गोहाना की तरफ से बाइपास होते हुए जीटी रोड पर आने वाला है. ट्रक पंजाब में जा रहा है. ट्रक में ड्राइवर के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है. सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत सिवाह बाइपास जीटी रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी.

कुछ देर पश्चात पंजाब नंबर का ट्रक आता दिखाई दिया. पुलिस टीम ने ट्रक को रूकवा पुछताछ की तो ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने अपनी पहचान हरदेव सिंह पुत्र गुरजेंट सिंह निवासी रेंऔद व कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने यादवेंद्र पुत्र बल्लम निवासी मगनिया मानसा पंजाब के रूप में बताई. पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रट की उपस्थिति में ट्रक के केबिन की तलाशी ली तो ड्राइवर की सीट के नीचे बने बॉक्स के अंदर रखे डिब्बे से अफीम (मादक पदार्थ) बरामद हुई. बरामद अफीम का वजन करने पर 1 किलो 3 ग्राम पाया गया.

ये भी पढ़ें- पलवल में 137 किलो गांजा पत्ती के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया ट्रक व मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितों ने उक्त अफीम (मादक पदार्थ) को असम से खरीद कर लाने के बारे में स्वीकारा. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया वहां से आरोपित यादवेंद्र को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया. वहीं मादक पदार्थ तस्करों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपित हरदेव सिंह को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: जिला पुलिस की सीआईए-3 टीम ने जीटी रोड पर सिवाह के पास पंजाब नंबर के ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर को 1 किलो 3 ग्राम अफीम सहित (panipat drug caught) काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. बरामद अफीम की कीमत करीब सवा 4 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी अफीम को पंजाब में लेकर जा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरदेव सिंह पुत्र गुरजेंट सिंह निवासी रेऔंद खुर्द व यादवेंद्र पुत्र बल्लम सिंह निवासी मगनिया मानसा पंजाब के रूप में हुई.

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान शनिवार को जीटी रोड पर सिवाह के पास मौजूद थी. टीम को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब नंबर का एक ट्रक रोहतक, गोहाना की तरफ से बाइपास होते हुए जीटी रोड पर आने वाला है. ट्रक पंजाब में जा रहा है. ट्रक में ड्राइवर के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है. सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत सिवाह बाइपास जीटी रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी.

कुछ देर पश्चात पंजाब नंबर का ट्रक आता दिखाई दिया. पुलिस टीम ने ट्रक को रूकवा पुछताछ की तो ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने अपनी पहचान हरदेव सिंह पुत्र गुरजेंट सिंह निवासी रेंऔद व कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने यादवेंद्र पुत्र बल्लम निवासी मगनिया मानसा पंजाब के रूप में बताई. पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रट की उपस्थिति में ट्रक के केबिन की तलाशी ली तो ड्राइवर की सीट के नीचे बने बॉक्स के अंदर रखे डिब्बे से अफीम (मादक पदार्थ) बरामद हुई. बरामद अफीम का वजन करने पर 1 किलो 3 ग्राम पाया गया.

ये भी पढ़ें- पलवल में 137 किलो गांजा पत्ती के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया ट्रक व मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितों ने उक्त अफीम (मादक पदार्थ) को असम से खरीद कर लाने के बारे में स्वीकारा. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया वहां से आरोपित यादवेंद्र को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया. वहीं मादक पदार्थ तस्करों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपित हरदेव सिंह को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.